उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा- पैलेस के एक्सटीरियर में शूटिंग से मुझे परेशानी नहीं होती है। लेकिन तांडव के लिए पैलेस के अंदर शूटिंग करना मेरे लिए एक्सेप्शन था। आपको बता दें कि सीरीज में सैफ के अलावा डिंपल कपाड़िया, जिशान अयूब, सुनील ग्रोवर, कृतिका कामरा, गौहर खान, कुमुद मिश्रा भी इस सीरिज में लीड रोल में है।