दिलीप कुमार को विदा करने से पहले सायरा बानो ने चूमा माथा, पति की डेड बॉडी से लिपटकर फूट-फूटकर रोई

मुंबई. बॉलीवुड में ट्रेडजी किंग के नाम से फेमस दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का बुधवार को निधन हुआ और उनको सांता क्रूज कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उन्हें आखिरी सलामी देने बड़ी संख्या में जवान इकट्ठा हुए। वहीं, अंतिम यात्रा से पहले उनकी डेड बॉडी को तिरंगे में लपेटा गया। पति को विदा करने से सायरा बानो से दिलीप साहब का माथा चूमा और फिर उनकी डेड बॉडी से लिपटकर फूट-फूटकर रोई। इस दौरान पत्नी सायरा बानो को रिश्तेदार संभालते नजर आए। बता दें कि दिलीप कुमार ने बुधवार को मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में आखिर सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें अंतिम विदाई देने धर्मेंद्र, रणबीर कपूर, अनिल कपूर, अनुपम खेर, विद्या बालन, शबाना आजमी, जॉनी लिवर, रजा मुराद सहित कई सेलेब्स पहुंचे। इस मौके पर अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ दिलीप साहब के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। नीचे देखे पति दिलीप कुमार के विदा करने से पहले कैसी थी पत्नी सायरा बानो का हालत...

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2021 7:50 AM IST / Updated: Jul 08 2021, 02:02 PM IST
19
दिलीप कुमार को विदा करने से पहले सायरा बानो ने चूमा माथा, पति की डेड बॉडी से लिपटकर फूट-फूटकर रोई

दिलीप कुमार और सायरा बानो के बीच 22 साल का अंतर था। बावजूद इसके दोनों का प्यार कभी कम नहीं हुआ। सायरा बानो, दिलीप साहब को कभी अकेला नहीं छोड़ती थी। इतना ही वे उन्हें अपना कोहिनूर कहती थी।

29

सायरा बनो ने अपने कोहिनूर का माथा चूमकर उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान उनके आंसू नहीं रूक रहे थे।

39

पति दिलीप कुमार को विदा करने से पहले सायरा बानो उनकी बॉडी से लिपटकर देर तक रोती रही। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

49

98 साल के दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने हिंदूजा अस्पताल में बुधवार को अंतिम सांस ली

59

दिलीप कुमार को तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान के साथ विदा गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में फैन्स और बॉलीवुड सेलेब्स मौजूद थे।

69

अमिताभ बच्चन भी दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। उनके अलावा शाहरुख खान और रणबीर कपूर भी इस मौके पर नजर आए।

79

सीएम उद्धव ठाकरे भी दिलीप साहब के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। इस दौरन वे कुछ वक्त सायरा बानो के पास भी बैठे। उनके साथ बेटा भी था।

89

डायरेक्टर सुभाष घई भी पत्नी के साथ दिलीप सहाब की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

99

पति का खोने का गम बर्दाश्त नहीं कर पाई सायरा बानो। रिश्तेदारों ने उन्हें ढांढस बंधाया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos