अस्पताल का कहना है कि पति के जाने के बाद सायरा बानो सभी से दिलीप साहब के लिए दुआएं करने का कहने लगी। डॉक्टरों का कहना है कि सायरा कहने लगी - अब मैं किसके सहारे जिऊंगी। उनके बिना में जीने का सोच भी नहीं सकती। ऊपर वाले ने तो मेरे जीने की वजह ही छीन लिया। बता दें कि दोनों करीब 5 दशक से एक-दूसरे का निभा रहे थे।