दिव्या भारती की मौत के 27 साल बाद साजिद की दूसरी पत्नी का खुलासा, बच्चे उन्हें बड़ी मां कहते हैं

मुंबई। 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं दिव्या भारती की मौत के 27 साल बाद साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी वर्धा ने चुप्पी तोड़ी है। वर्धा ने पहली बार एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या भारती को लेकर काफी कुछ कहा है। वर्धा के मुताबिक, दिव्या भारती आज भले ही शारीरिक तौर पर हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन परिवार की यादों में वो हमेशा बसी रहती हैं। इतना ही नहीं, वर्धा ने यह भी कहा कि मैंने कभी भी दिव्या भारती की जगह लेने की कोशिश नहीं की। बता दें कि साजिद नाडियाडवाला की पहली पत्नी दिव्या भारती की 5 अप्रैल, 1993 को रहस्यमय हालत में मौत हो गई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2020 9:00 AM IST / Updated: Apr 27 2020, 02:05 PM IST

111
दिव्या भारती की मौत के 27 साल बाद साजिद की दूसरी पत्नी का खुलासा, बच्चे उन्हें बड़ी मां कहते हैं

वर्धा के मुताबिक, 'साजिद ने भले ही मुझसे दूसरे शादी की, लेकिन मैंने जिंदगी में कभी भी उनकी जगह लेने का प्रयास नहीं किया। लोग कई बार मुझे ट्रोल भी करते हैं लेकिन मेरे लिए दिव्या की फैमिली, उनके पिता, उनके भाई कुणाल भी हमारे लिए परिवार की तरह ही हैं। 

211

वर्धा ने आगे कहा कि मेरे बच्चे जब भी दिव्या की फिल्में देखते हैं तो उन्हें बड़ी मम्मी कहकर बुलाते हैं।' दिव्या भारती के पिता आज भी साजिद से एक बेटे की तरह ही व्यवहार करते हैं।

311

दिव्या भारती की साजिद नाडियाडवाला से पहली मुलाकात गोविंदा ने फिल्म 'शोला और शबनम' की शूटिंग के दौरान कराई थी। दिव्या भारती ने 10 मई, 1992 को साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी। 
 

411

साजिद नाडियाडवाला से शादी के लिए दिव्या भारती ने अपना धर्म बदल लिया था और उन्होंने अपना नाम सना रख लिया था। 

511

दिव्या ने जब साजिद से शादी की थी तो उस दौरान वो अपने करियर के पीक पर थीं और उनके पास कई फिल्मों के ऑफर थे। 

611

शादी के करीब 11 महीने बाद यानी 5 अप्रैल, 1993 को महज 19 साल की उम्र में दिव्या की रहस्यमय हालत में मौत हो गई।

711

दिव्या की मौत पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरने की वजह से हुई लेकिन उनकी मौत का रहस्य आज भी अनसुलझा है। 
 

811

दिव्या भारती ने 1990 में आई तेलुगु फिल्म 'बोबली राजा' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 1992 में आई बॉलीवुड मूवी 'विश्वात्मा' में काम किया।

911

दिव्या भारती पर फिल्माया गया विश्वात्मा फिल्म का गाना 'सात समुंदर पार' आज भी पॉपुलर है। 

1011

विश्वात्मा के अलावा दिव्या भारती ने दिल का क्या कसूर, शोला और शबनम, दीवाना, जान से प्यारा, बलवान, दुश्मन जमाना, दिल आशना है, गीत, दिल ही तो है, क्षत्रिय, रंग और शतरंज जैसी 13 हिंदी फिल्मों में काम किया। 

1111

दिव्या भारती को महज 14 साल की उम्र से ही फिल्मों और विज्ञापनों के ऑफर मिलने लगे थे। हालांकि उन्होंने अपनी पहली फिल्म 16 साल की उम्र में 'बोबिली राजा' की थी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos