50 की उम्र में भी कुंवारी है TV की पार्वती, 40 बसंत पार कर चुकीं इन 8 के हाथ भी अब तक नहीं हुए पीले

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के साथ ही कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदकारी की जलवा दिखाने वाली साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) आज यानी 12 जनवरी को 50 साल की हो गई है। उनका जन्म 1973 को राजस्थान के अलवर में हुआ था। साक्षी अब टीवी सीरियलों से ज्यादा फिल्मों और वेब सीरीज में बिजी रहती हैं। वह आखिरी बार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फ्लॉप फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) में नजर आई थी। साक्षी के बारे में आपको एक बात जानकर हैरानी होगी कि इस उम्र में भी वह कुंवारी हैं और एक बच्ची की मां भी हैं। वैसे, साक्षी अकेली ऐसी हीरोइन नहीं, जो अभी तक कुंवारी बल्कि 40 पार कर चुकी ऐसी कई हीरोइनें हैं, जिन्हें अभी भी अपने लाइफ पार्टन का इंतजार है। नीचे पढ़ें साक्षी तंवर के अलावा और कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की...

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2023 3:17 PM IST / Updated: Jan 12 2023, 01:41 PM IST
18
50 की उम्र में भी कुंवारी है TV की पार्वती, 40 बसंत पार कर चुकीं इन 8 के हाथ भी अब तक नहीं हुए पीले

1. नाम- साक्षी तंवर
उम्र- 50 साल

करीब 7-8 साल पहले खबर आई थी कि साक्षी तंवर से गुपचुप शादी कर ली है। हालांकि, बाद में उन्होंने खुद सामने आकर सच्चाई बताई थी। आपको बता दें कि उन्होंने बेटी को लिया है, जिसकी नाम दित्या है।

28

2. नाम- अमीषा पटेल 
उम्र- 46 साल

2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अमीषा पटेल 46 साल की है और अभी तक उन्हें लाइफ पार्टनर नहीं मिला है। हालांकि, उनके अफेयर की किस्से काफी रहे हैं।

38

3. नाम- तब्बू
उम्र- 52 साल

तब्बू ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। फिर धीरे-धीरे वह लीड एक्ट्रेस के तौर पर सामने आई। कई हिट में अपना जलवा दिखाने वाली तब्बू 52 साल की और अभी भी कुंवारी है। वह चुकी है कि मिस्टर परफेक्ट मिलने पर ही वही शादी करेंगी।

48

4. नाम- नगमा
उम्र- 48 साल

फिल्म बागी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली नगमा का करियर खास नहीं रहा। कुछ हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद वह साउथ इंडस्ट्री चली गई। बता दें कि नगमा 48 साल की है और अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है। 

58

5. नाम- शमिता शेट्टी
उम्र- 43 साल

2000 में आई फिल्म मोहब्बतें में काम करने वाली शमिता शेट्टी 43 साल की है। लंबे समय से फिल्मों से दूर शमिता को अभी तक अपना लाइफ पार्टनर नहीं मिला है। पिछले साल वह बिग बॉस में नजर आई थीं।

68

6. नाम- सुष्मिता सेन
उम्र- 47 साल

फ्लॉप फिल्म से करियर शुरू करने वाली सुष्मिता सेन का एक्टिंग करियर भी फ्लॉप ही रहा। उन्होंने जितनी भी फिल्मों में काम किया, उसमें से अपने दम पर किसी को भी हिट नहीं करा पाई। 47 साल की सुष्मिता दो बेटियों की मां है, लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की।
 

78

7. नाम- तनीषा मुखर्जी
उम्र- 44 साल

तनीषा मुखर्जी का फिल्मी करियर फ्लॉप रहा। उन्होंने किसी भी हिट फिल्म में काम नहीं किया। लंबे समय से फिल्मों से दूर तनीषा वेब सीरीज में काम कर रही है। 44 साल की तनीषा को भी अभी तक परफेक्ट पार्टनर नहीं मिला है।

88

8. नाम- अनु अग्रवाल
उम्र- 54 साल

ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनु अग्रवाल 54 साल की उम्र में भी कुंवारी है। बता दें कि कुछ फिल्मों में काम करने के बाद वो एक हादसे का शिकार हुई और दोबारा कभी इंडस्ट्री नहीं लौट पाई। 

 

ये भी पढ़ें
19 की उम्र में मिथुन संग रोमांस कर चुकी 'अनुपमा', 27 साल पहले किया था इस मूवी में काम 7 PHOTOS

7 PHOTOS में देखें बिना ब्रा-खुली जैकेट में नम्रता मल्ला का SEXY शूट

ये है साउथ का कमाऊ पूत, 10 साल में की 11 फिल्में, BOX OFFICE पर झटके में कमा डाले 2500 करोड़

जानें 5 साल पर्दे से गायब शाहरुख खान कहां रहे बिजी, आखिर क्यों नहीं किया किसी फिल्म में काम ?

Gadar 2: तारा सिंह के लुक में छाए सनी देओल, शकीना का दिखा खास अंदाज, देखें सेट से लीक हुईं 8 PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos