सलमान के भतीजे अब्दुल्ला की मौत के 5 दिन बाद सलीम खान ने खोला राज, बताया किस वजह से गई जान

मुंबई। सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला खान का 28 मार्च को मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। 38 साल के अब्दुल्ला पिछल कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे। अब्दुल्लाह के निधन के बाद से ही पूरी खान फैमिली में शोक की लहर है। हालांकि अब्दुल्ला की मौत के 5 दिन बाद सलमान खान के पिता सलीम खान ने उनकी मौत से जुड़ा राज खोला है।  

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2020 12:21 PM IST / Updated: Apr 03 2020, 12:16 PM IST

110
सलमान के भतीजे अब्दुल्ला की मौत के 5 दिन बाद सलीम खान ने खोला राज, बताया किस वजह से गई जान
सलीम के मुताबिक, 'अब्दुल्ला को डायबिटीज था, जिसके चलते उनकी तबीयत लगातार खराब रहती थी। यहां तक कि उन पर दवाइयों ने भी असर करना बंद कर दिया था। इसी के चलते उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया और उनकी मौत हो गई।
210
सलीम खान के मुताबिक, 6 महीने पहले अब्दुल्ला गंभीर एक्सीडेंट भी हुआ था। दरअसल, वह कार से इंदौर से मुंबई आ रहे थे। इस दौरान वो एक जगह गाड़ी खड़ी कर टायर बदलवा रहे थे तभी एक ट्रक ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी थी।
310
इसके बाद उन्होंने मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि कुछ दिनों बाद वह ठीक हो गए थे लेकिन उसके बाद से ही उनकी सेहत में लगातार गिरावट आती गई।
410
अब्दुल्ला की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए डॉक्टर्स ने पहले ही कह दिया था कि उनके जिंदा रहने के चांस बेहद कम हैं। बता दें कि अब्दुल्ला अपने मां-बाप की इकलौती संतान थे।'
510
अब्दुल्लाह की मौत से सलमान खान बेहद दुखी थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शोक जताया था। सलमान ने अब्दुल्लाह के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था-'तुम हमेशा याद आओगे'।
610
बता दें कि अब्दुल्लाह सलमान की बुआ के पोते हैं। उनकी उम्र 38 साल थी। वह बॉडी बिल्डर थे और कामकाज के सिलसिले में मुंबई आते-जाते रहते थे।
710
अब्दुल्लाह का अंतिम संस्कार इंदौर में किया गया। हालांकि लॉकडाउन के चलते खान परिवार इंदौर नहीं पहुंच पाया। बाद में अब्दुल्ला की फैमिली से मुलाकात करेगा।
810
बात की जाए अब्दुल्लाह और सलमान खान की बॉन्डिंग की तो दोनों एक दूसरे पर अपनी जान छिड़कते थे। सलमान भतीजे को खोने का गम बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और वे अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं।
910
अब्दुल्लाह चाचा सलमान के इतना ज्यादा करीब था कि उनके एक फोन कॉल पर अपना सारा काम छोड़कर दौड़ा चला आता था।
1010
अब्दुल्लाह काफी फिटनेस फ्रीक थे और उनका वजन तकरीबन 122 किलो के आसपास था। वे खुद फिट रखते थे, वहीं अपने आसपास के लोगों को भी फिट रहने की सलाह देते रहे है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos