सलमान की इस एक्ट्रेस ने आखिर क्यों शादी के 31 साल बाद पति को लेकर किया ये चौंकाने वाला खुलासा

Published : Jan 05, 2021, 06:17 PM ISTUpdated : Jan 11, 2021, 12:34 PM IST

मुंबई. कोरोना काल में जहां आमजनों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी काम पर लौट आए है वहीं, सेलेब्स इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। वे फैन्स के साथ अपनी हर छोटी- बड़ी बातें शेयर कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई स्टार्स मीडिया हाउस को इंटरव्यू भी दे रहे हैं। हाल ही में सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया (maine pyar kiya) की एक्ट्रेस भाग्यश्री (bhagyashree) ने एक इंटरव्यू में पति हिमालय दासानी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बता दें कि भाग्यश्री ने पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी थी। फिल्म रिलीज के साथ वे रातोंरात स्टार बन गई थी। हालांकि, उनका फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। गिनी चुनी फिल्मों में काम करने के बाद वे इंडस्ट्री से दूर हो गई। अब जाकर बताया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया था।

PREV
110
सलमान की इस एक्ट्रेस ने आखिर क्यों शादी के 31 साल बाद पति को लेकर किया ये चौंकाने वाला खुलासा

सलमान खान (salman khan) के साथ मैंने प्यार किया में उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। भाग्यश्री ने सुमन का रोल निभाया था लेकिन इस फिल्म की कामयाबी के तुरंत बाद ही उन्होंने शादी कर ली थी और फिल्मों को अलविदा कह दिया था। 

210

भाग्यश्री के फिल्में छोड़ने के बाद फैन्स को जोरदार झटका लगा था। इस बात को लेकर अब जाकर भाग्यश्री ने बहुत ही मजेदार खुलासा भी किया है। उन्होंने पति को लेकर भी कई राज खोले।

310

भाग्यश्री ने हिमालय के साथ शादी के बाद बॉलीवुड को टाटा कहने को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा- बेचारा, उसे उन सारे फैन्स खूब गालियां दी होंगी जो इस बात से नाराज थे कि वो मुझे शादी करके बॉलीवुड से दूर ले गया। हर कोई उसे गाली देता होगा।

410

उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि उस समय सिर्फ मैं ही थी जो उससे प्यार करती थी लेकिन हम दोनों ही यंग थे और एक दूसरे से प्यार करते थे। अब मुझे समझ आता है कि ईर्ष्या में जाना बहुत आसान है क्योंकि कोई भी नहीं चाहेगा कि आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी सबकी आंखों का तारा बने।

510

फिल्म मैंने प्यार किया को लेकर भाग्यश्री इंटरव्यू में कहा- मैंने सूरज बड़जात्या जी से कहा कि मुझे फिल्म नहीं करनी है। इस चीज को वह समझ नहीं पाए। फिल्म का सब्जेक्ट काफी खूबसूरत था और उन्होंने जिस तरह से मुझे फिल्म की स्टोरी बताई थी, मुझे अच्छी लगी थी। आखिर में जब वह मेरे से पूछते थे कि क्या मैं यह फिल्म करना चाहूंगी तो मैं उन्हें कहती थी कि मुझे स्क्रिप्ट तो पसंद आई, लेकिन मैं फिल्म नहीं करूंगी। 

610

भाग्यश्री ने बताया- सूरज जी मेरे पास सात बार वापस आए, वह भी स्क्रिप्ट में बदलाव के साथ। मुझे फिल्म करने के लिए बहुत मनाया भी लेकिन हर बार मैं उन्हें एक नया बहाना बनाकर फिल्म के लिए इनकार कर देती थी। इसके बाद जब वह आठवीं बार मेरे पास आए तो मैंने फिल्म के लिए हामी भरी। 

710

उन्होंने कहा- मैं वाकई इस फिल्म को नहीं करना चाहती थी। आगे की पढ़ाई के लिए मैं विदेश जाना चाहती थी, एडमिशन भी सिक्योर हो चुका था। मेरे पापा चाहते थे कि मैं भारत में ही रहकर पढ़ाई पूरी करूं। इस बात पर हमारे घर में रोज बहस होती थी। यह तब की बात है, जब मुझे मैंने प्यार किया फिल्म मुझे ऑफर हुई थी।

810

आपको बता दें कि भाग्यश्री ने फिल्म की शूटिंग के बीच में घरवालों के खिलाफ जाकर मंदिर में हिमालय से शादी की थी। शादी में सलमान खान और सूरज बड़जात्या के साथ फिल्म के क्रू मेंबर शामिल हुए थे।

910

कुछ महीने पहले भाग्यश्री ने अपनी शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा था- एक बार की बात है, एक छोटी लड़की थी। शादी- एक सपना, कुछ लोगों के लिए एडवेंचर, जर्नी, फेरीटेल, एक अजूबा और एक सवाल... इन सबको बता पाना बहुत मुश्किल है लेकिन आप इसके साथ आगे बढ़ते हैं। मेरी जिंदगी में बदलाव का यह वो पल है, जिसे मैं कभी भूल नहीं सकती हूं। 

1010

उन्होंने आगे लिखा था- मेरा दिल उस वक्त बहुत तेज धड़क रहा था, मेरे पैर बिल्कुल जम से गए थे और मेरी आंखों में आंसू थे और चेहरे पर हल्की सी मुस्कान थी। मैं फिर से उस पल को जी सकती हूं, आपमें से कितने लोगों ने इस पल को जिया है? मेरे साथ अपने इस पल को बांटे।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories