प्रेग्नेंसी में अब स्टाइल नहीं बल्कि इस चीज पर ध्यान दे रही करीना, कुछ इस तरह यहां आई नजर

Published : Jan 05, 2021, 01:56 PM ISTUpdated : Jan 06, 2021, 11:05 AM IST

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) की प्रेग्नेंसी का 8वां महीना चल रहा है। प्रेग्नेंसी पीरियड में भी करीना घर में बैठने के बजाए मुंबई की सड़कों पर करीब-करीब रोज घूमती नजर आती है। बीती शाम करीना की घर के बाहर टहलते हुए फोटोज सामने आई थी। इस दौरान उन्होंने सफेद और काले रंग की चेक की ढीली-ढाली लंबी शर्ट पहन रखी थी। शर्ट के साथ उन्होंने लोअर कैरी कर रखा था। पैरों में करीना ने अपनी फेवरेट पिंक कलर की चप्पल पहन रख थी। आपको बता दें कि करीना प्रेग्नेंसी में स्टाइल नहीं बल्कि कम्फर्ट पर अब ज्यादा ध्यान दे रही है। हर दिन जब भी वे घर से बाहर निकलती है तो उनका लुक एकदम अलग ही नजर आता है।

PREV
17
प्रेग्नेंसी में अब स्टाइल नहीं बल्कि इस चीज पर ध्यान दे रही करीना, कुछ इस तरह यहां आई नजर

आपको बता दें कि अब करीना कैमरामैन को इग्नोर करने लगी है। वे अब पोज देने से ज्यादातर बचती नजर आ रही है। सामने आई फोटोज में भी वे फोटोग्राफर्स से बचती नजर  आई। 

27

जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली करीना का वजन भी प्रेग्नेंसी में काफी बढ़ गया है। करीना कई बार बता चुकी हैं कि इसे लेकर वो टेंशन में नहीं रहती हैं। 

37

सामने आई फोटोज में करीना के बाल खुले थे और उन्होंने मेकअप बिल्कुल भी नहीं कर रखा था। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए चेहरे पर मास्क लगाया था।

47

वहीं, दूसरी ओर करीना के पति सैफ अली खान मुंबई की सड़कों पर घूमते नजर आए। सैफ इस दौरान किसी ने मोबाइल पर बात करने में बिजी थे। 

57

सैफ ने सेफद रंग का पजामा-कुर्ता पहन रखा था। और वे चलते-चलते किसी ने बात कर रहे थे। उन्होंने भी चेहरे पर मास्क पहन रखा था। 

67

बता दें कि सैफ इन दिनों पत्नी करीना का खास ध्यान रख रहे हैं। वे अक्सर पत्नी को लेकर अस्पताल भी चेकअप करवाने जाते रहते हैं।

77

बता दें कि करीना फरवरी या मार्च में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। खबरों की मानें तो बच्चे को जन्म देने से पहले वह अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएगी।

Recommended Stories