बीमारी के चलते महज 23 किलो की रह गई थी ये एक्ट्रेस, अब दिखने लगी ऐसी, फिल्म में भी मिला काम

Published : Feb 06, 2020, 05:45 PM ISTUpdated : Feb 07, 2020, 01:38 PM IST

मुंबई। 25 साल पहले सलमान खान के साथ फिल्म 'वीरगति' में काम कर चुकी एक्ट्रेस पूजा डडवाल लंबी बीमारी से उबरने के बाद अब जल्द ही फिल्मों में नजर आएंगी। 5फरवरी को उनकी अपकमिंग मूवी 'शुकराना गुरनानक देव जी का' का पोस्टर रिलीज हुआ है। पूजा अब पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं और ये चीज उनकी फोटो में साफतौर पर नजर आ रही है। बता दें कि 2018 में टीबी की बीमारी की वजह से पूजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पूजा के इलाज का पूरा खर्च खुद सलमान खान ने उठाया था।

PREV
18
बीमारी के चलते महज 23 किलो की रह गई थी ये एक्ट्रेस, अब दिखने लगी ऐसी, फिल्म में भी मिला काम
28
21 फरवरी से पूजा की फिल्म 'शुकराना गुरनानक देव जी का' की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म का प्रोडक्शन विकास जॉली ने किया है, जबकि कहानी और डायरेक्शन सुरिन्दर सिंह का है। फिल्म में पूजा डडवाल के अलावा सुरिन्दर सिंह, अनीश शर्मा और सुधाकर शर्मा नजर आएंगे।
38
मार्च, 2018 में मुंबई के शिवड़ी हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में पूजा टीबी का इलाज कराने भर्ती हुईं थीं। रिकवर होने के बाद उन्हें इसी साल 7 अगस्त को डिस्चार्ज कर दिया गया था। सलमान ने पूजा की मदद की थी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, जब पूजा के पास कोई ठिकाना नहीं था, तब सलमान की टीम ने उन्हें सभी जरूरी सामान के साथ गोवा के एक रेंटल हाउस में शिफ्ट कर दिया था।
48
खर्च चलाने पूजा ने शुरू की टिफिन सर्विस : पहले पूजा गोवा में रह रही थीं, लेकिन वहां उनके पास न कोई काम था और न ही पैसे इसलिए वे मुंबई आ गई थीं। पूजा यहां अंधेरी वेस्ट वर्सोवा में एक कमरे में पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रही हैं। कमरे का डिपॉजिट नहीं देने के कारण वे घर की साफ-सफाई और खाना बनाने का करने लगीं। उन्होंने अपनी टिफिन सर्विस शुरू की थी।
58
एक इंटरव्यू में पूजा ने कहा था- "मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं, तब मेरे दोस्त राजेंद्र सिंह (फिल्म डायरेक्टर) ने मुझे टिफिन सर्विस का आइडिया दिया। उन्होंने मुझे इसके लिए जगह और सामान भी दिया। मैं अभी उसी जगह रह रही हूं जहां मैं काम करती हूं।
68
पति और परिवार ने छोड़ दिया था अकेला : बीमारी से पहले पूजा गोवा के एक कसीनो में काम करती थीं। पूजा ने उस वक्त बताया था- 'सालभर पहले पता चला कि मुझे टीबी है। बीमारी की हालत में मेरे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं बचे थे। मैं चाय-पानी तक के लिए दूसरों पर डिपेंड हो गई थी'। पति और परिवारवाले मुझे अकेला मरने के लिए छोड़ गए थे।
78
23 किलो की रह गई थी एक्ट्रेस : बीमारी के चलते जब पूजा के पति और फैमिली वालों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया तो उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि पूजा का वजन महज 23 किलो रह गया था। तब सलमान के बीइंग ह्युमन फाउंडेशन ने 10 महीनों तक पूजा के इलाज का खर्च उठाया था।
88
इन फिल्मों में काम कर चुकीं पूजा : बता दें कि पूजा ने फिल्म 'वीरगति' के अलावा 'दबदबा', 'हिन्दुस्तान', 'सिन्दूर की सौगंध' और 'घराना' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Recommended Stories