सलमान खान ने 2009 में आई फिल्म 'वॉन्टेड' के साथ ईद पर फिल्म रिलीज करने का ट्रेंड शुरू किया था। इस मूवी को दर्शकों का खूब प्यार मिला और सलमान का करियर ट्रैक पर आ गया। सलमान खान के करियर की बड़ी फिल्मों में शुमार 'बजरंगी भाईजान' 2015 में ईद पर रिलीज हुई। इसने बॉक्स ऑफिस पर 315.49 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस मूवी को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था।