भाग्यश्री ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कुछ महीने पहले था कि गाना कबूतर जा जा.. शूट हो रहा था। इस गाने में सलमान को भाग्यश्री को बाहों में लेना था। जैसे ही ये सीन शूट हुआ, भाग्यश्री को रोना आ गया और कुछ देर में ही वो फूट-फूटकर रोती रही। ये देखकर सलमान घबरा ही गए, उन्होंने पूछा कि क्या उन्होंने कुछ गलत कर दिया?