अगर दोनों को साथ खड़ा करें तो पहचानना होगा मुश्किल इनमें से सलमान खान कौन, जानें इस शख्स के बारे में

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटेड फिल्म राधे योर मोस्ट वॉटेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) ईद के मौके पर रिलीज हो चुकी है। सलमान की इस फिल्म को उतनी सफलता नहीं मिली जितनी उनकी फिल्मों में वाकई में मिलती है। हालांकि, फिल्म राधे अपने गाने और कई सीन्स की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। आपको बता दें कि सलमान की फिल्म में किए गए कई खतरनाक स्टंट उन्होंने खुद नहीं बल्कि उनके बॉडी डबल परवेज काजी (Parvez Kazi) ने किए हैं। परवेज ने सलमान के साथ कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि यदि सलमान और परवेज को एक साथ खड़ा किया जाए तो यह पहचान पाना मुश्किल होगा कि इनमें से सलमान कौन है। परवेज, सलमान की हूबहू कॉपी है।

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2021 11:18 AM IST
18
अगर दोनों को साथ खड़ा करें तो पहचानना होगा मुश्किल इनमें से सलमान खान कौन, जानें इस शख्स के बारे में

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म राधे, भारत, दबंग 3, प्रेम रत्न धन पायो, एक था टाइगर, रेस 3 जैसी कई फिल्मों में परवेज ने सलमान की जगह स्टंट किए हैं। परवेज ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में लिखा है- एक्टर, मॉडल और बॉडी डबल ऑफ सलमान खान। 

28

आपको बता दें कि परवेज, सलमान के साथ पिछले 7 साल से काम कर रहे हैं। हाल ही में सलमान के साथ अपना एक्पीरियंस शेयर करते हुए परवेज ने कहा- सलमान के साथ काम करने में काफी मजा आता है। मैं खुशकिस्मत हूं कि ऊपर वाले ने मुझे इतनी बड़ी हस्ती के साथ काम करने का मौका दिया।

38

उन्होंने कहा- मैं सलमान सर की जितनी तारीफ करूं कम है। वह सेट पर हंसी-मजाक करते रहते हैं। एक बार उन्होंने मुझसे मजाक में कहा कि यार, परवेज एक बात बताओ, मैं जब भी आईने में देखता हूं तो यह सोचता हूं कि तुम मेरे जैसे दिखते हो या मैं तुम्हारी तरह दिखता हूं।

48

परवेज ने बताया- फिल्म प्रेम रत्न धन पायो के सेट पर जब मैं उनसे पहली बार मिला तो उन्होंने मुझे सिर्फ एक चीज समझाई थी। सलमान सर ने कहा कि बेटा तुम्हें सिर्फ अपनी बॉडी पर ध्यान देना है, मैं जहां भी जाऊंगा मेरे साथ चलना। वह मुझे अपने साथ रखते हैं। वह जो कुछ भी खाते हैं, मुझे भी खिलाते हैं।

58

उन्होंने बताया- मैंने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा कुछ भी मेरी लाइफ में होगा। काम के शुरुआत में तो यकीन नहीं होता था कि मैं इतने दिग्गजों के बीच खड़ा हूं। सब कुछ परियों की कहानी की तरह लगता है। 

68

उन्होंने बताया- आज से 7-8 साल पहले मैं बांद्रा में मामूली सी नौकरी करता था। मैं रोजाना मीरा रोड से ट्रेन से ऑफिस आना-जाना करता था। 13 साल की उम्र से ही मेरी कद-काठी सलमान की तरह होने की वजह से लोग मुझे सल्लू भाई कहकर बुलाते थे। फिर आगे चलकर सलमान सर की तरह ही दिखने लगा। मेरी फोटोज देखकर मुझे को-ऑर्डिनेटर टीम ने बुलाया था। 

78

'मेरी फैमिली में मां-पिता और दो छोटी बहने हैं। मेरी शादी हो चुकी है और एक बेटी है। मैं जब बांद्रा में नौकरी कर रहा था तो 15 से 20 हजार रुपए सैलरी मिलती थी। लेकिन जब से सलमान सर के साथ काम कर रहा हूं अपनी सैलरी से आठ गुना ज्यादा कमाता हूं। फैमिली भी काफी खुश है।'

88

बात सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वे अंतिम, टाइगर 3 और कभी ईद कभी दीवाली में नजर आएंगे। सलमान अपने जिगरी दोस्त शाहरुख खान की फिलम पठान में भी कैमियो करते नजर आएंगे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos