शुरुआत में शेरा कुछ एक्टर्स के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों की भारत में शूटिंग के दौरान उनके एक्टर्स के बॉडीगार्ड बने। 1995 शेरा के लिए तब टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, जब सोहेल खान ने सलमान के विदेशी दौरे के लिए शेरा की कंपनी से सर्विस मांगी। बाद में सोहेल ने शेरा से पूछा- भाई के साथ हमेशा रहोगे।