22 साल से सलमान की हिफाजत कर रहा ये शख्स, बदले में हर महीने लेता है इतनी मोटी रकम

मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच सलमान खान फिलहाल अपने पनवेल स्थित फॉर्महाउस में हैं। हाल ही में बॉडीगार्ड शेरा ने ईद के मौके पर सलमान के साथ एक फोटो शेयर की थी। बता दें कि शेरा उर्फ गुरमीत सिंह जॉली पिछले 22 सालों से सलमान की हिफाजत कर रहे हैं। शेरा आज सलमान के लिए सिर्फ एक कर्मचारी भर नहीं रह गए हैं, बल्कि सलमान की फैमिली उन्हें अपने घर के सदस्य की तरह ही मानती है। 

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2020 7:55 PM / Updated: Jun 03 2020, 12:45 PM IST
110
22 साल से सलमान की हिफाजत कर रहा ये शख्स, बदले में हर महीने लेता है इतनी मोटी रकम

एक पॉपुलर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान को सिक्योरिटी देने के बदले शेरा साल के करीब 2 करोड़ रुपए लेते हैं। यानी बतौर फीस उन्हें करीब 16 लाख रुपए महीने मिलते हैं। 

210

सलमान को जहां पहुंचना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले ही जायजा ले लेते हैं। कई बार उन्हें रास्ता साफ करने के लिए पांच-पांच किमी तक पैदल चलना पड़ता है। एक बार तो शेरा को रास्ता क्लियर करवाने के लिए कार से उतरकर 8 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा था।

310

शेरा को बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक रहा है। यही वजह है कि वे 1987 में जूनियर मिस्टर मुंबई और इसके अगले साल जूनियर वर्ग में मिस्टर महाराष्ट्र चुने गए। सिख परिवार में जन्मे शेरा को मुंबई में गाड़ियां रिपेयर करने की वर्कशॉप चलाने वाले उनके पिता उन्हें प्यार से शेरा बुलाते हैं।

410

एक दोस्त के कहने पर शेरा ने फिल्मी सितारों व अन्य बिजनेसमैन को सिक्योरिटी प्रोवाइड कराने का काम शुरू किया। उन्होंने अपनी कंपनी का नाम बेटे के नाम पर 'टाइगर सिक्यूरिटीज' रखा है।

510

शुरुआत में शेरा कुछ एक्टर्स के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों की भारत में शूटिंग के दौरान उनके एक्टर्स के बॉडीगार्ड बने। 1995 शेरा के लिए तब टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, जब सोहेल खान ने सलमान के विदेशी दौरे के लिए शेरा की कंपनी से सर्विस मांगी। बाद में सोहेल ने शेरा से पूछा- भाई के साथ हमेशा रहोगे।

610

इसके बाद शेरा की सर्विस से खुश होकर सलमान खान ने हमेशा के लिए उन्हें अपना बॉडीगार्ड बना लिया। तबसे ही वे सलमान के फैमिली मेंबर की तरह हैं। शेरा के मुताबिक, वे एक दोस्त की तरह सलमान की हिफाजत करते हैं। शेरा मुंबई में सलमान के पड़ोस में रहते थे। बाद में उनके बॉडीगार्ड बन गए। 

710

सलमान के कहने पर शेरा ने कुछ साल पहले अपनी इवेंट कंपनी विजक्रॉफ्ट भी खोली है। साथ ही उनकी एक अन्य कंपनी ‘टाइगर सिक्योरिटी’ भी है, जो स्टार्स को सुरक्षा मुहैया कराती है। सलमान को भाई बुलाने वाले शेरा उनसे पहले भारत आने वाले हॉलीवुड स्टार्स को सुरक्षा देते थे।

810

शेरा कहते हैं कि वे सलमान की एक दोस्त की तरह हिफाजत करते हैं। यही वजह है कि वो उन्हें 'भाई' कहकर ही बुलाते हैं। इतना ही नहीं, शेरा उन्हें मालिक भी कहते हैं।

910

शेरा के मुताबिक, मालिक ही मेरे लिए सबकुछ हैं। मैं उनके लिए अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा सकता हूं। वो मेरे भगवान हैं।

1010

शेरा के मुताबिक, "मैं सलमान भाई की फैमिली का हिस्सा हूं, मैं उनको बहुत प्यार करता हूं। मैं पिछले 22 साल से भाई के साथ हूं वो बहुत बड़े इंसान हैं। एक बार में ही सामने वाले को पहचान जाते हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos