पार्टी में अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड से बचते दिखे सलमान खान, इन्होंने किया इग्रोर तो देखने लगे घूर के

Published : Oct 26, 2021, 10:04 AM ISTUpdated : Oct 26, 2021, 10:08 AM IST

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Ayush Sharma) की फिल्म अंतिम (Film Antim) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। ट्रेलर रिलीज होने की खुशी में आयुष ने ब्रांद्रा वाले घर में एक शानदार पार्टी दी। इस पार्टी में कई सेलेब्स शामिल हुए। पार्टी से जुड़ी गई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई कुछ फोटोज में देखा जा सकता है कि सलमान अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड संगीत बिजलानी (Sangeeta Bijlani) से बचते नजर आ रहे हैं। संगीता जहां फोन पर बात करने में बिजी दिखी, वहीं सलमान धीरे से उनके बगल से आगे  निकल गए। वहीं, एक अन्य फोटो में सलमान पार्टी में शामिल हुए कुछ सेलेब्स को घूरते नजर आए। आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब सलमान अपने बहनोई के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। नीचे देखें आखिर कौन-कौन शामिल हुआ आयुष शर्मा की इस लैविश पार्टी में...

PREV
18
पार्टी में अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड से बचते दिखे सलमान खान, इन्होंने किया इग्रोर तो देखने लगे घूर के

पार्टी में सलमान खान अलग-अलग मूड में नजर आए। कभी उनके चेहरे पर खुशी दिखी तो कभी उनकी आंखों में गुस्सा नजर आया। इस दौरान वे काले रंग के कपड़ों में नजर आए। 

28

सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा की पार्टी में तथाकथित गर्लफ्रेंज यूलिया वंतूर के साथ एकही कार में पहुंचे। कार में सलमान जहां आगे की सीट पर बैठे थे वहीं लूलिया पीछे बैठी थी।

38

दामाद की फिल्म अंतिम की ट्रेलर लॉन्च पार्टी में सलीम खान पत्नी सलमा खान के साथ पहुंचे। इस दौरान दोनों ने ही मास्क लगा रखा था। वहीं, हेलन भी इस पार्टी में शामिल हुई। 

48

फिल्म अंतिम के डायरेक्टर महेश मांजरेकर भी बेटी सई के साथ पार्टी में पहुंचे। आपको बता दें कि महेश ने कैंसर ने जूझते हुए इस फिल्म की शूटिंग पूरी की।

58

बहनोई आयुष शर्मा के साथ सलमान खान। बता दें कि फिल्म अंतिम में जहां आयुष गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं वहीं, सलमान सरदार पुलिलवाले का किरदार निभा रहे हैं। 

68

डायरेक्टर कबीर खान भी पत्नी मिनी माथुर के साथ पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान पति-पत्नी दोनों ही काले रंग के कपड़ों में नजर आए। बता दें कि कबीर की फिल्म 83 इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।

78

सलमान खान की बहन अलवीरा खान भी पति अतुल अग्निहोत्री के साथ पार्टी में शामिल हुई। बता दें कि पति अतुल की तरह ही अलवीरा ने भी कुछ फिल्में प्रोड्यूसर की है। 

88

पार्टी में रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख और मुश्ताख शेख ने कैमरामैन को जमकर पोज दिए। इस दौरान तीनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं। जेनेलिया काफी शॉर्ट ड्रेस में नजर आई।

 

ये भी पढ़े -

ऐश्वर्या राय को इस खास मौके पर मिला पति से ऐसा सरप्राइज, खुद की आंखों पर यकीन नहीं कर पाई बच्चन बहू

बिखरे बाल और बिना मेकअप पोज मारती दिखी करीना कपूर तो मुंह में उंगली डाले नाना से मिलने पहुंचा जेह

न होता ये हादसा तो 'मोहरा' में अक्षय की हीरोइन होती ये एक्ट्रेस, हफ्तेभर शूटिंग भी कर ली थी लेकिन..

जाने क्यों शाहरुख ने सुनाया पत्नी गौरी को बुर्का पहनने का फरमान, ससुरालवालों के सामने 5 साल हिंदू बने रहे SRK

पाकिस्तानी एंकर ने कहा- परिवार संग यहां आ जाओ शाहरुख, यूजर्स बोले- खुद का घर खैरात पर, दूसरों को दे रहे दावत

Karwa Chauth: पहले किन्नर बहू की सास को पति ने करवा से पिलाया पानी फिर बाहों में लेकर चूमा माथा

Recommended Stories