सोहेल और सीमा के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम निर्वाण और छोटे का योहान खान है।
सोहेल अब तक 'डरना मना है', 'लकीर', 'मैने प्यार क्यूं किया', 'फाइट क्लब', 'सलाम-ए-इश्क', 'हीरोज', 'हैलो', 'आर्यन', 'कृष्णा कॉटेज' और ट्यूबलाइट जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।