बिखरे बाल, सफेद दाढ़ी और इस हालत में क्रिकेट खेलते दिखे सलमान के भाई, इस बात से नाराज हुआ सोहेल का बेटा

मुंबई. कोरोना (corona) की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। हर दिन उस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। कोरोना को देखते हुए सरकार लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठा रही है। वैसे, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। वहीं, कुछ ऐसे भी है जो अभी भी अपने घरों में ही है और फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में सलमान खान (salman khan) के छोटे भाई सोहेल खान (sohail khan) की अपने अपार्टमेंट के कम्पाउंड में क्रिक्रेट खेलते कई फोटोज सामने आई है। वे बेटे योहान और अन्य लोगों के साथ हाथ में बल्ला लिए शॉर्ट लगाते नजर आए। हालांकि, इस दौरान उनका बेटा बेटिंग नहीं मिलने की वजह से पापा सोहेल से थोड़ा नाराज भी नजर आया। सोहेल फिलहाल घर पर ही वक्त बिता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2020 1:51 PM / Updated: Dec 06 2020, 10:27 AM IST
110
बिखरे बाल, सफेद दाढ़ी और इस हालत में क्रिकेट खेलते दिखे सलमान के भाई, इस बात से नाराज हुआ सोहेल का बेटा

क्रिकेट खेलते वक्त सोहेल बिखरे बाल और बढ़ी सफेद दाढ़ी में नजर आए। उन्होंने ग्रे की टी-शर्ट और जीन्स पहन रखी थी।

210

शॉर्ट लगाने के बाद बॉल को बढ़े ही गौर से देखते सोहेल।

310

बॉल को मारने की कोशिश करते दिखे सोहेल। बता दें कि सोहेल अभी घर पर फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं।

410

रणवीर सिंह होटल ताज के बाहर स्पॉट हुए।

510

दीपिका पादुकोण गेट वे ऑफ इंडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी दिखीं।

610

दिव्या कुमार खोसला सफेद रंग का शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट हुई। 

710

करन जौहर के देर रात पार्टी में शामिल होने पहुंची अनन्या पांडे।

810

जिम के बाहर शॉर्ट्स और मास्क लगाए दिखी मलाइका अरोड़ा।

910

बहन रंगोली चंदेल के साथ बेहद खुश नजर आई कंगना रनोट।

1010

अमायरा दस्तूर स्पोर्टी लुक में नजर आई।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos