Published : Dec 02, 2020, 01:51 PM ISTUpdated : Dec 06, 2020, 10:27 AM IST
मुंबई. कोरोना (corona) की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। हर दिन उस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। कोरोना को देखते हुए सरकार लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठा रही है। वैसे, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। वहीं, कुछ ऐसे भी है जो अभी भी अपने घरों में ही है और फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में सलमान खान (salman khan) के छोटे भाई सोहेल खान (sohail khan) की अपने अपार्टमेंट के कम्पाउंड में क्रिक्रेट खेलते कई फोटोज सामने आई है। वे बेटे योहान और अन्य लोगों के साथ हाथ में बल्ला लिए शॉर्ट लगाते नजर आए। हालांकि, इस दौरान उनका बेटा बेटिंग नहीं मिलने की वजह से पापा सोहेल से थोड़ा नाराज भी नजर आया। सोहेल फिलहाल घर पर ही वक्त बिता रहे हैं।