सोहेल और सीमा ने अपनी शादी के बाद अपने करियर पर ध्यान लगाया है। जहां सोहेल एक सफल प्रड्यूसर और डायरेक्टर हैं, वहीं, सीमा इस समय एक सक्सेसफुल फैन डिजाइनर हैं। सीमा का अपना ब्रैंड है इसके अलावा वह सुजैन खान और महीप कपूर के साथ मिलकर एक रिटेल बुटीक भी चलाती हैं, जिसका नाम बांद्रा 190 है।