बता दें कि 85 साल की सुनीता शिरोल ने बजरंगी भाईजान, लुका छिपी, शापित, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, मेड इन चाइना जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी सीरियलों में भी कामं किया है। उन्होंने किस देश में है मेरा दिल, मिसेज कौशिक की पांच बहुएं जैसी टीवी शोज में वे नजर आ चुकी है।