मुंबई. कोरोना ने आमजन से लेकर सेलेब्स तक की कमर तोड़कर रख दी। कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स भूखों मरने की कगार पर पहुंच गए । हाल ही में खबर आई था कि फिल्म नदिया के पार में काम करने वाली सविता बजाज आर्थिक तंग से गुजर रही है। अब एक और बुरी खबर इंडस्ट्री के गलियारों से सामने आई है। खबर है कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) में काम करने वाली सुनीता शिरोले (Sunita Shirole) पाई-पाई को मोहताज हो गई है। उनकी हालत इतनी ज्यादा खराब है कि वे खुद की मदद के लिए दूसरों के आगे हाथ फैलाने को मजबूर है। नीचे पढ़े आखिर हुई सुनीता शिरोले की ऐसी हालत और क्यों कर दिया गया उन्हें घर से बेघर...