सलमान का वीडियो देखकर जहां कुछ फैन्स उनकी तारीफ कर रहे है तो कुछ उनपर भड़ास भी निकाल रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या तरीका चुना है अपनी इमेज बदलने का पर ये सब बेकार है क्योंकि ऊपर बैठा भगवान, अल्लाह, वाहेगुरु और महादेव सब देख रहा और उसकी लाठी बे आवाज होती है पता है ना तुझे। एक ने लिखा- भाई अब कौन सा फुटपाथ दिख गया। एक बोला- दिखावा कर रहा है। इसी तरह अन्य लोगों ने भी भद्दे कमेंट्स किए।