खान परिवार पर गंभीर आरोप लगाने वाले डायरेक्टर पर भड़के सलमान खान के पापा, कह दी ये बड़ी बात

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री का काला सच धीरे-धीरे सामने आ रहा है। एक के बाद सेलेब्स इंडस्ट्री के दिग्गजों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इन्हीं में से एक दबंग फिल्म के डायरेक्टर अभिनव सिंह कश्यप ने तो लंबी-चौड़ी फेसबुक पोस्ट पर सलमान खान के परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यशराज फिल्म्स को आड़े हाथों लिया। अभिनव द्वारा लगाए आरोपों के बाद खान परिवार जवाब देने की तैयारी में दिख रहा है। जहां अरबाज खान ने लीगल एक्शन लेने की बात कही वहीं, सलमान के पापा सलीम खान भी काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2020 5:54 AM IST / Updated: Jun 19 2020, 10:12 AM IST

110
खान परिवार पर गंभीर आरोप लगाने वाले डायरेक्टर पर भड़के सलमान खान के पापा, कह दी ये बड़ी बात

अभिनव कश्यप ने मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सलमान खान और उनके भाइयों पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया था। अपनी इस पोस्ट में अभिनव ने कई गंभीर आरोप सलमान और उनके परिवार पर लगाए थे। अब अभिनव के इस पोस्ट के खिलाफ खान परिवार ने लीगल एक्शन लेने के बात कही है। अरबाज खान ने एक मीडिया हाउस से बात करते कहा कि इस पोस्ट के सामने आने से पहले ही वो उनके खिलाफ लीगल एक्शन ले चुके हैं।

210

अरबाज ने कहा- हमने 2012 में फिल्म दबंग 2 शुरू करने से पहले अभिनव से बात की थी लेकिन उसके बाद उनसे कोई बात नहीं हुई। ये सब बातें कहां से मुझे नहीं पता। उन्होंने कहा- इससे पहले भी उनकी एक पोस्ट आई थी जिसके बाद हमने लीगल एक्शन लिया था। दबंग 2 के बाद हमने प्रोफेशनली अपनी राहें अलग कर ली थी। 

310

इतना ही नहीं अब सलमान खान के पिता सलीम खान ने इस पर जवाब दिया है। एक बातचीत में सलीम खान ने अभिनव कश्यप के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा- 'जी हां, हमने ही सब खराब किया है ना। आप पहले जाके उनकी फिल्में देखिए फिर हम बात करते हैं।

410

सलीम ने यह भी कहा कि उन्होंने मेरा नाम डाला है न उनकी स्टेटमेंट में। उन्हें शायद मेरे पिताजी का नाम नहीं पता। उनका नाम है राशिद खान। उन्हें हमारे दादाओं और परदादाओं के नाम भी डालने दीजिए। उन्हें जो करना है करने दीजिए, उन्होंने जो कहा उस पर रिएक्ट करके मैं अपना समय खराब नहीं करना चाहता। 

510

बता दें कि अभिनव के इस बयान से उनके भाई अनुराग कश्यप ने खुद को अलग कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट भी शेयर की है। उन्होंने लिखा- लोग जानना चाहते हैं और मीडिया भी मुझे फोन कर रही है। इसे आधिकारिक बयान समझा जाए। करीब दो साल पहले अभिनव ने मुझसे स्पष्ट रूप से कह दिया था कि मैं उनके काम से खुद को दूर रखूं। वे जो भी कहते हैं या फिर करते हैं, उस पर मेरा कुछ भी कहना उचित नहीं है।
 

610

सुशांत मामले को लेकर अनुभव ने लिखा था- 'मैं सरकार से एक विस्तृत जांच शुरू करने की अपील करता हूं। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले सुशांत सिंह राजपूत... ओम शांति... लेकिन तुम्हारी लड़ाई जारी रहेगी...'। 'सुशांत की आत्महत्या ने एक बहुत बड़ी समस्या को सामने लाकर खड़ा किया है, जिसका सामना हममें से कई लोग कर रहे हैं। वास्तव में क्या है जो एक व्यक्ति को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर सकता है?  मुझे डर है कि उनकी मृत्यु #metoo आंदोलन जैसे एक बड़े से हिमखंड का बहुत छोटा सा हिस्सा है। जिसने बॉलीवुड को बहुत ज्यादा परेशान किया था।'

710

अभिनव कश्यप ने लिखा था- 'दबंग के 10 साल बाद ये है मेरी कहानी। वो कारण जिसकी वजह से मैं दस साल पहले दबंग-2 को बनाने से पीछे हट गया था, क्योंकि अरबाज खान ने सोहेल खान और अपने परिवार के साथ मिलकर मेरे करियर को नियंत्रित करने की कोशिश की और इसके लिए हर हथकंडा अपनाते हुए मुझे धमकाया भी।'

810

उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा कि अरबाज खान ने श्रीअष्टविनायक फिल्म्स के प्रमुख राज मेहता को फोन करके मेरे दूसरे प्रोजेक्ट को रूकवा दिया। साइनिंग अमाउंट लौटाने के बाद मैं वायकॉम पिक्चर्स के साथ जुड़ा। लेकिन वहां भी उन्होंने यही किया और इस बार सोहेल खान ने वायकॉम के सीईओ विक्रम मल्होत्रा से बात की। मुझे 7 करोड़ का अपना साइनिंग अमाउंट भी 90 लाख ब्याज के साथ वापस करना पड़ा।'

910

उन्होंने लिखा- 'अगले कुछ सालों में मेरे सभी प्रोजेक्ट्स को रूकवा दिया गया और मुझे लगातार जान से मारने की और परिवार के सदस्यों को रेप करने की धमकियां दी गईं। इसकी वजह से मेरा मानसिक स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हुआ और मेरा तलाक तक हो गया। इसके बाद 2017 में जब मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की कोशिश तो उन्होंने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। मेरी शिकायत पर अब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है और मेरे पास अब भी सारे सबूत हैं।

1010

उन्होंने लिखा- 'बीते 10 सालें में मैं जान चुका हूं कि मेरे दुश्मन कौन हैं। वे सलीम खान, सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान हैं। यहां कई अन्य छोटी मछलियां भी हैं, लेकिन सलमान खान का परिवार जहरीले सांप का सिर है। किसी को भी डराने के लिए वे अवैध धन, राजनीतिक रसूख और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का इस्तेमाल बेहद चतुराई के साथ करते हैं।' आखिरी में उन्होंने इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करने और इसे फॉरवर्ड करने की अपील भी की।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos