सलीम खान ने बताया था कि हर डिब्बे पर एक्सपायरी लिखी होती है, तो शायद इस रिश्ते की भी डेट लिखी थी। अलग होना उनकी सोच थी। सलीम कहते हैं कि आज भी मियां-बीवी अलग हो जाते हैं, पार्टनर्स अलग हो जाते हैं। लोगों की अपनी-अपनी राय होती है। सलीम आगे विस्तार से बताते हैं।