मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo) की रिलीज को 6 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ( Sooraj Barjatya) की यह फिल्म 12 नवंबर, 2015 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया था। 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 366 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म सलमान-सोनम के अलावा अनुपम खेर (Anupam Kher), नील नीतिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh), अरमान कोहली (Armaan Kohli) और स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) भी लीड रोल में थे। फिल्म ने सलमान ने डबल रोल प्ले किया था, जिसमें से एक का नाम प्रेम होता है। वैसे, शायद कम ही लोग जानते हैं कि सलमान की करीब 15 फिल्में ऐसी है, जिसमें उन्होंने प्रेम नाम का किरदार निभाया था। नीचे पढ़े आखिर क्यों सलमान खान ने इन फिल्मों में प्रेम का रोल प्ले किया...
सूरज बड़जात्या ने 1989 में फिल्म बनाई थी मैंने प्यार किया, जिसमें सलमान खान ने प्रेम नाम का किरदार निभाया था। ये फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद इस डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ी ने हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। और इन सभी फिल्मों में सलमान खान का नाम प्रेम ही था।
28
बड़जात्या ने प्रेम नाम को लेकर कहा था- प्रेम एक ऐसे व्यक्ति को दर्शाता है, जिसके पास उसके बेसिक राइट्स हैं, जो पारंपरिक रूप से अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है, मस्ती करता है मगर अपने परिवार के साथ रहना पसंद करता है और दिल का अच्छा है।
38
बता दें कि राजश्री प्रोडक्शंस की सुपरहिट फिल्म दुल्हन वही जो पिया मन भाए (1977) थी। प्रेम कृष्ण इसमें हीरो थे और उस फिल्म में उनका नाम प्रेम था। इसलिए हम सभी ने सोचा कि अगर इस नाम से ये फिल्म हिट हुई है तो क्यों न हम इसी नाम को अपनी अगली फिल्म में भी यूज करें।
48
उन्होंने बताया था कि इसी सोच से हमने इस नाम को अपनी फिल्म में रखा। प्रेम नाम से हिट हुए सलमान की करीब 15 फिल्मों में उनका यहीं नाम रहा और लगभग सभी फिल्में हिट रही।
58
फिल्म मैंने प्यार किया के बाद सलमान की फिल्म अंदाज अपना-अपना में भी उनका नाम प्रेम रहा। यह एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे।
68
इसके बाद हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित के साथ सलमान की जोड़ी सुपर-डुपर हिट रही। फिल्म की कहानी से लेकर गाने सबकुछ हिट रहा। इस फिल्म में भी सलमान का प्रेम किरदार दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच लाया।
78
बता दें कि जुड़वां, दीवाना मस्ताना, बीवी नं वन, सिर्फ तुम, हम साथ-साथ हैं, चल मेरे भाई, कहीं प्यार न हो जाए, नो एंट्री, पार्टनर, मौरी गोल्ड, रेडी जैसी फिल्मों में सलमान का प्रेम ही रहा।
88
बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो वे फिलहाल अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ मिलकर अपकमिंग फिल्म अंतिम के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म इसी महीने रिलीज हो रही है। इसके अलावा वे टाइगर 3 के कई हिस्सों की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। अब इस फिल्म का अगला शेड्यूल जनवरी 2022 में शुरू होगा।