मुंबई. सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीद हो रही है। फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर लीड रोल में है। रविवार देर रात फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। स्क्रीनिंग में पहुंचे सलमान खान एक बार फिर गुस्से में नजर आए। सामने आई फोटोज में सलमान कार में बैठे हैं और किसी पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर बेहद नाराजगी भी नजर आई। भाई की फिल्म देखने सलमान की बहन अलवीरा पति अतुल अग्निहोत्री के साथ पहुंची।
'दबंग 3' स्पेशल स्क्रीनिंग में अरबाज खान, सोहेल खान, आयुष शर्मा, फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा, फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर रहे साउथ एक्चर किच्चा सुदीप, भूषण कुमार, साजीद नाडियाडवाला, निखिल द्विवेदी विशेष रूप से पहुंचे।