इन शर्तों पर फिल्म साइन करते है अक्षय कुमार-सलमान खान, करीना कपूर रखती है मेकर्स के सामने ऐसी डिमांड

मुंबई. कोरोना की वजह से इन दिनों महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा हुआ है और ऐसे में न तो फिल्में और न ही टीवी शोज की शूटिंग हो पा रही है। हालांकि, सुनने में आया है सीएम ने कुछ शर्तों के साथ शूटिंग शुरू करने को हरी झंडी दे दी है। खबरों की मानें तो जल्द कोरोना के नियमों और शर्तों को ध्यान में रखते हुए फिल्म और शोज शूट किए जाएंगे। आने वाले समय में कई बड़े स्टार्स की बिग बजट फिल्मों की शूटिंग शुरू होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेलेब्स फिल्में साइन करने से पहले अलग-अलग डिमांड रखते है। आइए, जानते हैं सेलेब्स की डिमांड...

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2021 10:53 AM IST
110
इन शर्तों पर फिल्म साइन करते है अक्षय कुमार-सलमान खान, करीना कपूर रखती है मेकर्स के सामने ऐसी डिमांड

आपको बता दें कि अक्षय कुमार, करीना कपूर से लेकर सलमान खान और ऋतिक रोशन तक किसी भी नई फिल्म को साइन करने से पहले मेकर्स के सामने अपनी कुछ अजीबोगरीब शर्तें रखते हैं। मेकर्स द्वारा इन शर्तों को मानने के बाद ही किसी भी फिल्म की प्रोसेस आगे बढ़ती है।
 

210

कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले अक्षय कुमार किसी भी नई फिल्म को साइन करने से पहले मेकर्स के सामने अपनी शर्तें रखते है। उनकी शर्त होती है कि वे संडे को शूटिंग नहीं करेंगे। इसके अलावा वो देर रात तक भी शूटिंग करना अवॉइड करते हैं।

310

फिल्म साइन करते वक्त ऋतिक रोशन शूटिंग लोकेशन वाली सिटी में उपलब्ध बेस्ट जिम की डिमांड करते हैं। साथ ही वह अपने पर्सनल शेफ को भी खाना बनाने के लिए साथ ले जाते हैं। इसके अलावा यदि शूटिंग तय दिनों में पूरी नहीं होती तो एक्सट्रा चार्ज लेते हैं।

410

सलमान खान कोई भी फिल्म साइन करने के पहले बस एक डिमांड ये रखते हैं कि वो ऑनस्क्रीन किसी भी एक्ट्रेस को किस नहीं करेंगे। साथ ही वे किसी प्रकार का बोल्ड सीन भी नहीं करते हैं।
 

510

करीना कपूर फिल्म साइन करने से पहले ये शर्त रखती है कि वे किसी बी ग्रेड स्टार के साथ काम नहीं करेंगी।

610

सनी लियोनी को इंटीमेट सीन्स करने से कोई प्रॉब्लम नहीं लेकिन वे फिल्म साइन करने से पहले शर्त रखती है कि वो कोई किसिंग सीन नहीं करेंगी।

710

कंगना रनोट किसी भी मैटर में फंसना पसंद नहीं करती। इसलिए फिल्म साइन करने से पहले वे शर्त रखती है कि वे किसी भी सवाल का जवाब खुद नहीं देंगी बल्कि उनका मैनेजर देगा।

810

आमिर खान फिल्म में किसी लो एंगल शॉर्ट देना पसंद नहीं करते हैं। इसलिए फिल्म साइन करने से पहले वे यही शर्त रखते है कि वे ऐसा कोई भी शॉर्ट नहीं देंगे।
 

910

सोनाक्षी सिन्हा भी फिल्म में किसिंग देने के खिलाफ है। वे भी कोई भी फिल्म साइन करने से पहले ये शर्त रखती है।

1010

अक्षय खन्ना फिल्म साइन करते समय ये डिमांड रखते हैं कि फिल्म में उनका किरदार हद से ज्यादा निगेटिव न हो। साथ ही वह विलेन के रूप में हीरो से बहुत बुरी तरह से नहीं पिटेंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos