कैटरीना कैफ के पीछे-पीछे इस जगह पहुंचे सलमान खान, पहले दिखे उदास फिर मास्क से छुपा लिया चेहरा

मुंबई. लंबे समय से बॉलीवुड सेलेब्स अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा की होड़ में लगे थे। हालांकि, उनके काम ने रफ्तार पकड़ ली है। सेलेब्स ने अब अपने रूके हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए कमर कस ली है। ज्यादातर सेलेब्स अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग पूरी करने विदेश जा रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार अल सुबह कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सलमान खान (Salman Khan) को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अपनी फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) शूटिंग करने रूस के लिए रवाना हुए है। बता दें कि एयरपोर्ट पर पहले कैटरीना पहुंची उसके बाद उनके पीछे-पीछे सलमान पहुंचे। फिल्म टाइगर 3 यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनााई जा रही है। इसको आदित्य चोपड़ा ( Aditya Chopra) प्रोड्यूसर कर रहे हैं। नीचे देखें सलमान खान और कैटरीना कैफ का एयरपोर्ट लुक...

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2021 5:31 AM IST

17
कैटरीना कैफ के पीछे-पीछे इस जगह पहुंचे सलमान खान, पहले दिखे उदास फिर मास्क से छुपा लिया चेहरा

बात करें इस फिल्म की तो इसकी ज्यादातर शूटिंग तुर्की में होगी। इसके अलावा 5 अलग-अलग इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स पर भी फिल्म के सीन्स शूट किए जाएंगे। मुंबई में इस फिल्म की 45 की शूट कोरोना लॉकडाउन से पहले की गई थी। इसमें ज्यादातर सीन्स सलमान ने शूट किए थे।

27

कैटरीना कैफ सुबह-सुबह काले रंग का ट्रैक सूट पहन एयरयपोर्ट पर स्पॉट हुई। वे बिना मेकअप थी और उन्होंने सेफ्टी के लिए मास्क पहन रखा था। उन्होंने फोटोग्राफर्स पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और चुपचाप अपने कदम आगे बढ़ाती गई।

37

बता दें कि हाल ही में कैटरीना और विक्की कौशल के चुपचाप सगाई की अफवाह उड़ी थी। हालांकि, बाद में कैट की टीम के स्पोकपर्नसन ने स्टेटमेंट जारी कर बताया था कि ऐसा कुछ भी नहीं है। यह खबर पूरी तरफ से अफवाह के अलावा कुछ भी नहीं है। 

47

सलमान खान एयरपोर्ट कैटरीना के पहुंचने के बाद पहुंचे। उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट और जीन्स कैरी कर रखी थी। सलमान कभी गुस्से में तो कभी उदास नजर आए। उन्होंने कैमरामैन को थोड़े बहुत पोज भी दिए। सामने आई कुछ फोटोज में सलमान खान किसी को गुस्से में घूरते नजर आए। 

57

फिल्म में इमरान हाशमी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट बने हैं, जो भारतीय जासूस सलमान खान से टक्कर लेगा। खबरों की मानें तो सलमान का टाइगर वाला रोल तो स्थापित है ही। इसलिए मेकर्स उनके सामने विलेन को भी उसी लेवल पर लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।

67

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया- सलमान की हर फिल्म में हीरो की एंट्री के लिए स्पेशल सीन शूट किए जाते हैं। लेकिन टाइगर 3 के मेकर्स ने इस बार विलेन के लिए ऐसा ही सीन शूट करने की प्लानिंग की है। डायरेक्टर मनीष शर्मा, प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और स्टंट टीम ने इमरान की ग्रैंड एंट्री दिखाने के लिए एक एक्शन सीक्वेंस तैयार किया है, जिसकी लागत करीब 10 करोड़ रुपए आएगी।

77

बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी एक स्पाई फिल्मों की सीरीज है, जिसका पहला पार्ट एक था टाइगर 2012 में आया था। इसका डायरेक्शन कबीर खान ने किया था। पहली फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने 2017 में फिल्म का दूसरा पार्ट टाइगर जिंदा है रिलीज किया था। इसका डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos