मुंबई. लंबे समय से बॉलीवुड सेलेब्स अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा की होड़ में लगे थे। हालांकि, उनके काम ने रफ्तार पकड़ ली है। सेलेब्स ने अब अपने रूके हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए कमर कस ली है। ज्यादातर सेलेब्स अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग पूरी करने विदेश जा रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार अल सुबह कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सलमान खान (Salman Khan) को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अपनी फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) शूटिंग करने रूस के लिए रवाना हुए है। बता दें कि एयरपोर्ट पर पहले कैटरीना पहुंची उसके बाद उनके पीछे-पीछे सलमान पहुंचे। फिल्म टाइगर 3 यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनााई जा रही है। इसको आदित्य चोपड़ा ( Aditya Chopra) प्रोड्यूसर कर रहे हैं। नीचे देखें सलमान खान और कैटरीना कैफ का एयरपोर्ट लुक...