सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। उनका घर काफी खूबसूरत है। ये अपार्टमेंट सलमान का घर होने की वजह से काफी चर्चित रहता है। बता दें कि सलमान सालों से इसी अपार्टमेंट में रहते हैं और वे चाहकर भी इस जगह को छोड़ नहीं पा रहे। इसकी वजह है उनके पिता सलीम खान। सलीम जब मुंबई आए थे तभी वे यहां रह रहे हैं और उन्हें इस जगह से काफी लगाव है। पिता की खातिर सलमान भी इस जगह को नहीं छोड़ रहे।