सुख दुख में हर पल सलमान खान के साथ खड़ा रहता था भतीजा, चाचा के एक कॉल पर हो जाता था हाजिर

Published : Mar 31, 2020, 11:43 AM ISTUpdated : Apr 07, 2020, 10:33 AM IST

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। आमजन की तरह सभी लोगों ने खदु को घरों में बंद कर लिया है। इसी बीच सलमान खान के परिवार से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। सलमान के भतीजे अब्दुल्लाह खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में सोमवार की रात को निधन हो गया। वे 38 साल के थे। उनकी मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, मगर एक पारिवारिक सूत्र के मुताबिक उनका निधन दिल से संबंधित बीमारी के चलते हुआ है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि उन्हें कोरोना था। बता दें कि 5 महीने पहले ही सलमान के भतीजे का एक्सीडेंट हुआ था। फिलहाल, सलमान अपनी फैमिली के साथ पनवेल वाले फॉर्महाउस में है।

PREV
19
सुख दुख में हर पल सलमान खान के साथ खड़ा रहता था भतीजा, चाचा के एक कॉल पर हो जाता था हाजिर
बात की जाए अब्दुल्लाह और सलमान खान की बॉन्डिंग की तो दोनों एक दूसरे पर अपनी जान छिड़कते थे। सलमान भतीजे को खोने का गम बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और वे अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं।
29
अब्दुल्लाह चाचा सलमान के इतना ज्यादा करीब था कि उनके एक फोन कॉल पर अपना सारा काम छोड़कर दौड़ा चला आता था।
39
जहां सलमान अपनी फिल्मों में व्यस्त रहा करते थे वहीं दौड़भाग भरी जिंदगी में भतीजे का साथ पाकर वह अलग ही दुनिया में चले जाते थे।
49
सलमान खान के चाचा चाची और उनका पूरा परिवार इंदौर में रहता है और अब्दुल्लाह भी इंदौर में ही रहते थे लेकिन कुछ साल पहले वह मुंबई शिफ्ट हुए थे।
59
दोनों के बीच बॉन्डिंग इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ने साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटोशूट भी करवाया था।
69
कुछ महीने पहले सलमान खान और अब्दुल्लाह का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें सलमान ने भतीजे को कंधे पर बैठा रखा था।
79
अब्दुल्लाह काफी फिटनेस फ्रीक थे और उनका वजन तकरीबन 122 किलो के आसपास था। वे खुद फिट रखते थे, वहीं अपने आसपास के लोगों को भी फिट रहने की सलाह देते रहे है।
89
कई रिपोर्ट्स में आशंका जताई जा रही है कि कोरोना वायरस के चलते अब्दुल्लाह का निधन हुआ है लेकिन घरवालों ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनका निधन फेफड़ों के संक्रमण के वजह से ही हुआ है।
99
सलमान खान का भतीजा अब्दुल्लाह खान।

Recommended Stories