जब आधी रात को ऐश्वर्या राय के घर का दरवाजा पीटा था सलमान ने, बिल्डिंग से कूदने की भी दी थी धमकी

Published : Mar 14, 2020, 07:00 PM ISTUpdated : Mar 19, 2020, 10:20 AM IST

मुंबई.  ये तो सभी जानते है कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान अफेयर और विवाद इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा है। सलमान से रिश्ता तोड़ने के बाद ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कई बार ऐसा हुआ था सलमान उनके साथ फिजिकल हुए थे। इसी बीच सलमान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि रिश्ते में रहते हुए ऐश्वर्या के साथ कभी मारपीट नहीं की थी। बता दें कि कोरोना वायरल की दहशत होने के बावजूद सलमान अपनी फिल्म राधे की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं, ऐश्वर्या के पास फिलहाल किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। वे अभी साउथ की एक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। 

PREV
19
जब आधी रात को ऐश्वर्या राय के घर का दरवाजा पीटा था सलमान ने, बिल्डिंग से कूदने की भी दी थी धमकी
हालांकि, इंटरव्यू के दौरान सलमान ने ये बात स्वीकर की कि उन्होंने आधी रात को ऐश्वर्या के घर बाहर हंगामा किया था। इतना ही नहीं उन्होंने बिल्डिंग से कूदने तक की धमकी दी थी।
29
खबरों की मानें तो सलमान उस समय ऐश्वर्या के प्यार में पागल थे और उनसे शादी करना चाहते थे। लेकिन ये वो समय था जब ऐश्वर्या अपने करियर के पीक पर थी और शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहती थी।
39
बात नवबंर 2001 की है। आधी रात को सलमान उनके अपार्टमेंट में पहुंचे और ऐश के घर के दरवाजे को पीटने लगे थे। इतना ही नहीं उन्होंने धमकी दी थी कि अगर दरवाजा नहीं खोला तो वे बिल्डिंग से कूद जाएंगे। बता दें कि ऐश अपार्टमेंट की 17वीं मंजिल पर रहती थी।
49
उस वक्त देखने वालों का कहना था कि सलमान सुबह 3 बजे तक दरवाजा पीटते रहे थे और उनके हाथ से खूब तक पहने लगा था। मजबूरी में ऐश को दरवाजा खोलकर सलमान को घर के अंदर लेना पड़ा था।
59
इस घटना के 4 महीने बाद सलमान ने 2002 में एक इंटरव्यू दिया था। उन्होंने कहा था घटना का सच कुछ और था और मीडिया ने इसे ओवरहाइप कर दिया था। मेरा ऐश के साथ रिश्ता है और अगर रिश्ते में लड़ाई न हो तो प्यार कम हो जाता है।
69
ऐश्वर्या के पिता ने भी सलमान के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की थी। लेकिन सलमान ने कहा था कि उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया था और उन्हें ऐश्वर्या के पिता से कोई शिकायत नहीं था।
79
1999 की सुपरहिट फिल्म 'हम दिल चुके सनम' की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे। करीब दो साल तक रिश्ता चला और फिर उनका ब्रेकअप हो गया। तब से अब तक दोनों साथ काम करना तो दूर आमने-सामने भी नहीं आते।
89
ऐश्वर्या राय ने खुद दावा किया था कि उनके और सलमान के ब्रेकअप की सबसे बड़ी वजह उनका वायलेंट बिहैवियर और फिजिकल अब्यूज था। ऐश्वर्या के मुताबिक, हमारा ब्रेकअप होने के बाद सलमान ने मुझे फोन कर बेवकूफी भरी बातें कीं। इतना ही नहीं वो मेरे को-स्टार्स के साथ अफेयर्स को लेकर भी मुझ पर शक करता था। मैं उस वक्त अभिषेक बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक हर बड़े एक्टर के साथ काम कर रही थी और इनके साथ जुड़ी थी। यहां तक कि सलमान ने कई बार मेरे साथ मारपीट की। बावजूद इसके मैं काम पर ऐसे जाती थी, जैसे कुछ हुआ ही न हो।
99
एक फेमस अखबार को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि मैं सलमान के शराब पीने की आदत और उसके बाद किए जाने वाले मिसबिहैवियर से तंग आ गई थी। वो मेरे साथ वर्बल, फिजिकल और इमोशनल अब्यूज करता था। कई बार तो वो मेरे मान-सम्मान और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली बातें भी करता था। कोई भी सेल्फ रेस्पेक्टिंग वुमन इस तरह की बात सहन नहीं कर सकती। यही वजह थी कि मैंने सलमान के साथ रिश्ता खत्म करने का फैसला किया।

Recommended Stories