बढ़ी दाढ़ी, बिखरे बाल और मामा सलमान के चेहरे पर मुस्कान देख ऐसा था 9 महीने की भांजी का रिएक्शन

Published : Jul 27, 2020, 11:29 AM ISTUpdated : Jul 30, 2020, 04:49 PM IST

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना का असर कम होने के बजाए बढ़ ही रहा है। हर दिन कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोग रोज अपनी जान भी गंवा रहे हैं। भारत में हालात अच्छे नहीं हैं। यहां भी पीड़ितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि, सरकार ने लोगों की स्थिति और आवश्यकता को समझते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घर से कम ही बाहर निकल रहे हैं। कुछ सेलेब्स ने शूटिंग की है वहीं, कुछ अपने अन्य कामों के लिए घर से जरूरत के हिसाब से ही बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्स, फोटोज औप वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सलमान खान की अपने भांजे-भांजी के साथ क्यूट फोटोज सामने आई है। उन्होंने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। बता दें कि सलमान जल्दी ही अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

PREV
17
बढ़ी दाढ़ी, बिखरे बाल और मामा सलमान के चेहरे पर मुस्कान देख ऐसा था 9 महीने की भांजी का रिएक्शन

सलमान इन दिनों अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर वक्त बिता रहे हैं। लॉकडाउन से पहले से ही सलमान फार्महाउस पर है। वे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं। इस बार सलमान ने अपने परिवार के बेहद खास सदस्यों की फोटो शेयर की है।

27

सलमान ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, इसमें वे अपने भांजे आहिल, भांजी आयत और भतीजे निर्वाण के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने आहिल और आयत को गोद में ले रखा है। उन्होंने फोटो पर कैप्शन लिखा- भाई बहन।

37

9 साल की आयत मामा की गोद में बेहद कुश नजर आई। बढ़ी दाढ़ी, बिखरे बाल और मामा सलमान के चेहरे पर मुस्कान देख आयत उन्हें टकटकी लगाए देखती रही। 
 

47

आपको बता दें कि आहिल और आयत मामा सलमान से मिलने हाल ही में फॉर्महाउस पहुंचे थे। जहां सलमान ने दोनों के साथ खूब मस्ती है। 

57

आहिल और आयत सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा के बच्चे हैं। दोनों की बच्चे मामा के बेहद करीब है। 

67

कुछ दिनों पहले सलमान ने फॉर्महाउस पर ट्रैक्टर चलाते वीडियो शेयर किया था। वे इन दिनों फॉर्महाउस पर खेती करने में बिजी है।

77

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान की अपकमिंग फिल्म 'राधे' है, जिसमें उनके साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और गौतम गुलाटी नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग करीब 80 फीसदी पूरी हो चुकी है। फिल्म के कुछ सीन्स को शूट किया जाना बाकी है। इसके अलावा एक गाने भी शूट होना है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories