सलमान की बहन ने दुबई के होटल में उठा-उठाकर फेंकीं प्लेटें, भड़के लोगों ने जमकर लगाई लताड़

मुंबई। सलमान खान (Salman khan) की बहन अर्पिता शर्मा (Arpita Sharma) इन दिनों दुबई में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। इस वेकेशन के कुछ फोटो और वीडियो अर्पिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इस दौरान एक वीडियो में अर्पिता अपने दोस्तों के साथ एक रेस्टोरेंट में बैठकर प्लेटें तोड़ते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान, अर्पिता ही नहीं बल्कि उनके बेटे आहिल भी प्लेटों को फेंकते हुए नजर आए। अर्पिता को ऐसा करते देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2020 2:00 PM IST
18
सलमान की बहन ने दुबई के होटल में उठा-उठाकर फेंकीं प्लेटें, भड़के लोगों ने जमकर लगाई लताड़

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- जितने पैसों की प्लेट तोड़ दी, उतने का अगर किसी गरीब को खाना खिलाया होता तो पुण्य मिलता। वहीं एक और शख्स ने लिखा- ज्यादा पैसे आ गए हैं तो समझ नहीं आ रहा कैसे खर्च करें। वहीं एक और यूजर ने कहा-अमीर लोगों के काम।

28

बता दें कि पिछले साल शिल्पा शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो फ्लोर पर प्लेट तोड़ते हुए डांस करती दिखी थीं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा था, प्लेट तोड़ो और धोने से बचो। आज बहुत मजा आया। प्लेट तोड़कर डांस करने का कॉन्सेप्ट बहुत बेहतरीन है।

38

वीडियो आते ही लोगों ने उसपर कमेंट करते हुए शिल्पा शेट्टी को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। एक यूजर ने लिखा था- ये दुनिया की सबसे घटिया परंपरा है। एक और ने कहा था- दुनिया में बहुत गरीबी है। इस तरह पैसों को बर्बाद न करें।

48

यह वीडियो दुबई के एक रेस्टोरेंट का है जहां ग्रीस (यूनान) की एक परंपरा फॉलो की जाती है। ये एक मेडिटेरियन ट्रेडिशन है। इसमें लोग अपनी एक्साइटमेंट या हैरानी जाहिर करने के लिए प्लेट तोड़ते हैं। तोड़ी जाने वाली प्लेट असली चीनी की नहीं बल्कि शक्कर की बनी होती हैं। दुबई के ओपा रेस्टोरेंट का ये अनोखा ट्रेडिशन लोगों को अजीबोगरीब लगता है। 

58

बता दें कि अर्पिता, सलीम खान की गोद ली बेटी है। दरअसल, अर्पिता को सलीम खान ने 1981 में गोद लिया था। हुआ कुछ यूं था कि सलीम को पत्नी के साथ रोज सुबह घूमने जाने की आदत थी। एक दिन वह जब सैर से वापस आ रहे थे तब उन्होंने देखा कि एक औरत सड़क किनारे मृत पड़ी है और उसके पास एक छोटी सी बच्ची बैठकर रो रही है। उस बच्ची को देखकर सलीम का दिल पसीज गया और वह उसे अपने साथ घर ले आए। बाद में उन्होंने और वाइफ हेलन ने मिलकर उसे गोद ले किया। 

68

अर्पिता की शादी 18 नवंबर, 2014 को आयुष शर्मा से हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस होटल में हुई थी। इस शादी में बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज शामिल हुई थीं। अर्पिता-आयुष की शादी का रिसेप्शन 21 नवंबर को होटल ताल लैंड्स में हुआ था। इसमें शाहरुख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, करन जौहर, सानिया मिर्जा, कैटरीना कैफ सहित बॉलीवुड, राजनीति और बिजनेस वर्ल्ड की कई हस्तियों ने शिरकत की थी।

78

बता दें कि आयुष शर्मा एक बिजनेसमैन हैं और वे राजनीति परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि, उन्हें एक्टिंग का भी शौक है। फिलहाल, उनकी एक ही फिल्म लवयात्री रिलीज हुई है। वे अपनी अपकमिंग फिल्म अंतिम की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान भी नजर आएंगे।

88

अर्पिता और आयुष के प्यारे- प्यारे दो बच्चे है आहिल और आयत। आयत का जन्म मामा सलमान खान के जन्मदिन के दिन ही पिछले साल हुआ था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos