पति के गले लगकर सलमान की बहन ने दी शादी की सालगिरह की बधाई, देखें अर्पिता-आयुष का वेडिंग एल्बम

Published : Nov 18, 2020, 11:00 AM ISTUpdated : Nov 21, 2020, 10:15 AM IST

मुंबई. सलमान खान (salman khan) की छोटी बहन अर्पिता खान (arpita khan) की शादी को 6 साल पूरे हो गए हैं। 18 नवंबर 2014 को अर्पिता ने आयुष शर्मा (aayush sharma) के साथ सात फेरे लिए थे। शादी की सालगिरह के मौके पर अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम पर पति के गले लगकर फोटोज शेयर कर बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति के लिए एक लंबा-चौड़ा मैसेज लिखा। अर्पिता ने लिखा - मेरे दोस्त होने से लेकर मेरे पति होने तक, हम उस सफर को संजोते हैं, जिसे हमने साथ मिलकर तय करते हैं। मुझे खुशी है कि हमने 6 साल पहले अपने जीवन को एक-दूसरे के साथ जोड़ा। हैप्पी एनिवर्सरी माय लव, पहली बार हम एक साथ जश्न नहीं मना रहे हैं, लेकिन मैं आपके द्वारा किए गए उस काम से खुश हूं जो आपको सबसे अच्छा लगता है। एक साथ आने के कई और साल, खुशी, गपशप, झगड़े, मतभेद और..मैं आपसे प्यार करती हूं।

PREV
110
पति के गले लगकर सलमान की बहन ने दी शादी की सालगिरह की बधाई, देखें अर्पिता-आयुष का वेडिंग एल्बम

आयुष ने भी ने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ वाली फोटोज शेयर की है। उन्होंने लिखा- शादी की सालगिराह मुबारक हो मेरा प्यार अर्पिता शर्मा। हमें शादी को 6 साल हो गए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि मैं तुम्हें हमेशा से जानता हूं। 6 साल तुम्हारी नादानियां और छोटी चीजों में खुशियां पा लेना। तुम्हारे जैसा पार्टनर पाकर मैं खुशनसीब हूं। खूब सारा प्यार।

210

अर्पिता की शादी हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस होटल में हुई थीं। इस शादी में बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज शामिल हुई थी।

310

अर्पिता-आयुष की शादी का रिसेप्शन 21 नवंबर को होटल ताल लैंड्स में हुआ था। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, करन जौहर, सानिया मिर्जा, कैटरीना कैफ सहित बॉलीवुड, राजनीति और बिजनेस वर्ल्ड की कई हस्तियों ने शिरकत की थी।
 

410

अर्पिता और आयुष की पहली मुलाकात 2013 में एक पार्टी में हुई थी। दोनों को एक कॉमन दोस्त ने मिलवाया था। आयुष को अर्पिता से पहली नजर में प्यार हो गया था।
 

510

कई बार मिलने के बाद आयुष ने अर्पिता को एक पार्टी के दौरान सबके सामने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था। ये अर्पिता के लिए सबसे खास लम्हा था।

610

अर्पिता की हां के बाद दोनों की फैमिली आपस में मिली और इनकी शादी फिक्स हो गई थी।

710

आयुष शर्मा एक बिजनेसमैन हैं और वे राजनीति परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

810

अर्पिता और आयुष के दो बच्चे है आहिल और आयत।

910

फिलहाल आयुष अपनी फिल्म अंतिम की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर है।  फिल्म में सलमान खान भी नजर आएंगे।

1010

अपने दामाद आयुष के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करती है सलमान की मां सलमा खान।

Recommended Stories