अंतिम: द फाइनल ट्रुथ के टीजर में आयुष शर्टलेस लुक में सलमान को मारने के लिए गुस्से में भागते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं आयुष दौड़कर आते हैं और सलमान को मुक्का मारने की कोशिश करते हैं। जबकि सलमान, जो खुद भी शर्टलेस हैं,आयुष के मुक्के को गुस्से में रोक लेते हैं।