अपनी पत्नी के भाई को गुस्से में मारने दौड़े सलमान की छोटी बहन के पति फिर यूं किया भाईजान ने मुकाबला

Published : Dec 21, 2020, 06:29 PM ISTUpdated : Dec 23, 2020, 10:09 AM IST

मुंबई. कोरोना (corona) की दहशत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। रोज हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सतर्क है। महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्सा, थ्रोबैक फोटो और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सलमान खान (salman khan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रुथ (antim the final truth) का टीजर रिलीज किया है। इस फिल्म में जहां सलमान एक सरदार का किरदार निभा रहे हैं वहीं उनके बहनोई यानी छोटी बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा (aayush sharma) बहुत ही एग्रेसिव रोल में नजर आ रहे हैं। सामने आए में दोनों का किलर लुक और मस्कुलर बॉडी देखने को मिल रही है।

PREV
18
अपनी पत्नी के भाई को गुस्से में मारने दौड़े सलमान की छोटी बहन के पति फिर यूं किया भाईजान ने मुकाबला

कुछ दिन पहले सलमान खान का पगड़ी वाला लुक खूब वायरल हुआ था। अब फैन्स के लिए अंतिम: द फाइनल ट्रुथ के मेकर्स ने फर्स्ट लुक टीजर जारी कर दिया है। 

28

महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा लीड रोल में हैं।

38

आयुष फिल्म में एक गैंगस्टर के रूप में दिखने वाले हैं जबकि सलमान एक सिख पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे है। 

48

सामने आए टीजर में आयुष और सलमान दो-दो हाथ करते भी नजर आ रहे हैं। यह पहली बार है जब सलमान अपने बहनोई के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। 

58

अंतिम: द फाइनल ट्रुथ के टीजर में आयुष शर्टलेस लुक में सलमान को मारने के लिए गुस्से में भागते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं आयुष दौड़कर आते हैं और सलमान को मुक्का मारने की कोशिश करते हैं। जबकि सलमान, जो खुद भी शर्टलेस हैं,आयुष के मुक्के को गुस्से में रोक लेते हैं। 

68

सलमान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- अंतिम की शुरुआत... #AntimFirstLook। इस फिल्म को लेकर सलमान ने कहा था-मैं फिल्म का इंतजार कर रहा हूं। लॉकडाउन की वजह से एक अच्छे लंबे ब्रेक के बाद सेट पर वापस जाना है। दर्शक निश्चित रूप से इस फिल्म का आनंद लेंगे।

78

बात फिल्म में आयुष शर्मा के रोल की करें तो वो एक गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं। इस रोल के लिए आयुष ने पिछले दो महीनों कड़ी ट्रेनिंग ली है। आयुष के फिजिकली तैयार होने की वजह से निर्माताओं ने पहले सभी एक्शन सीन्स की शूटिंग पूरी करने का फैसला किया है। 

88

यह फिल्म महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित है। फिल्म में एक्ट्रेस कौन है, इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, सईं मांजरेकर और महिमा मकवाना का नाम चर्चा में हैं।

Recommended Stories