लग्जरी अपार्टमेंट से कम नहीं है सलमान खान की वैनिटी वैन, मौजूद है हर सुविधा, कीमत है करोड़ों में

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) जल्द ही सेलिब्रिटी चैट शो पिंच (Pinch) के सीजन 2 लेकर आ रहे हैं। इस शो का हिस्सा सलमान भी होंगे। हाल में सामने आए शो के प्रोमो में सलमान भाई अरबाज के साथ अपने रिलेशन्स को लेकर बात करते नजर आए। वैसे, आपको बता दें कि सलमान जल्दी ही अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग शुरू करने वाले है। वे कहीं भी शूटिंग करें अपनी वैनिटी वैन को साथ ले जाना ही पसंद करते हैं। उनकी वैनिटी वैन अंदर से दिखने में किसी लग्जीरियस अपार्टमेंट से कम नहीं है। इसमें जरूरत की हर चीज मौजूद है। नीचे देखे सलमान की वैनिटी वैन के फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2021 12:35 PM IST
110
लग्जरी अपार्टमेंट से कम नहीं है सलमान खान की वैनिटी वैन, मौजूद है हर सुविधा, कीमत है करोड़ों में

बता दें कि सलमान जल्दी ही कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के नए सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे। हालांकि, इस बार यह शो पहले ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा, जिसे सलमान होस्ट नहीं करेंगे। ओटीटी के बाद शो को टीवी पर दिखाया जाएगा।

210

बात उनकी वैनिटी वैन की करें तो यह किसी लग्जीरियस अपार्टमेंट से कम नहीं है। इसका इंटीरियर लाजवाब है, साथ ही यह बेहद कम्फर्टेबल भी है। इतनी कीमत 1.5 करोड़ रुपए है।

310

वैनिटी वैन में बड़ी आरामदायक कुर्सी है। साथ में बड़ा मिरर लगा है, जिसके चारों ओर लाइट्स लगी हैं।

410

सीटिंग एरिया के बगल में आराम करने का सेक्शन है। यहां फ्लैट स्क्रीन वाला बड़ा सा टीवी लगा है।

510

सलमान की वैन में सीट्स के लिए टॉप क्वॉलिटी का लेदर इस्तेमाल किया गया है।

610

वैन के एक सेक्शन में सलमान खान का बड़ा सा फोटो लगा। वहीं, अदर साइड एरिया में भी उनके फोटोज देखने को मिलते हैं।

710

ये वैन बाहर से ग्रे कलर की है और देखने में काफी अट्रैक्टिव है। बाहर से ये दिखने में काफी स्टाइलिश है।

810

वैनिटी के अंदर स्टाइलिश वॉशरूम से लेकर सोने तक सारी सुविधाएं हैं। पूरे वॉशरूम का कलर व्हाइट है। वही, लाइट भी बहुत ज्यादा व्यवस्था है।

910

वैन में अलग से बेडरूम भी तैयार किया गया है। साथ ही यहां एसी भी लगा हुआ है। 

1010

बात सलमान के वर्कफ्रंट की करें तो कुछ महीने पहले उनकी फिल्म राधे रिलीज हुई थी। वे जल्द ही फिल्म टाइगर 3 और कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके अलावा वे अपने बहनोई के साथ फिल्म अंतिम में भी नजर आएंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos