मैंने इतने क्राइम किए, NCB मेरा कुछ ना कर सकी...शाहरुख को दिलासा देने पहुंचे सलमान को यूजर्स ने धो डाला

मुंबई. ड्रग्स पार्टी के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) को गिरफ्तार किया था। उन्हें हिरासत में लेकर 4 घंटे तक पूछताछ की गई थी। सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो ड्रग्स मामले में आर्यन को बड़ी राहत मिली है। एनसीबी ने कहा है कि वो आर्यन की हिरासत की और मांग नहीं करेगा। वहीं, दूसरी ओर रविवार देर रात अपने जिगरी दोस्त के बेटे का नाम ड्रग्स केस में फंसने के बाद सलमान  खान (Salman Khan), शाहरुख से मिलने उनके घर पहुंचे। मन्नत के बाहर पहले ही भीड़ लगी हुई थी और सलमान को देखते ही भीड़ बेकाबू हो गई। सलमान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इतना ही नहीं लोग सलमान की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए उनपर भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं। नीचे देखे शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर सलमान खान की फोटोज और उनपर किए जा रहे कमेंट्स...

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2021 4:23 AM IST / Updated: Oct 04 2021, 10:33 AM IST
17
मैंने इतने क्राइम किए, NCB मेरा कुछ ना कर सकी...शाहरुख को दिलासा देने पहुंचे सलमान को यूजर्स ने धो डाला

सलमान खान की सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने काले रंग की हैट लगा रखी है, उनकी दाढ़ी बढ़ी है और चेहरे पर गुस्सा नजर आ रहा है। बता दें कि हाल ही में सलमान खान ने विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 15 की शुरुआत की थी।

27

शाहरुख खान के घर के बाहर सलमान खान की फोटोज जैसे ही वायरल हुई सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हे ताने मारने शुरू कर दिए। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- मैंने इतने क्राइम किए है, मेरा कुछ नहीं कर सके एनसीबी वाले, तेरे बेटे का भी कुछ नहीं होने देगे, टेंशन मत ले हम है ना... ये बोला होगा। एक ने कमेंट किया- अनुभवी लोग नए लोगों की मदद करने आए हैं। 

37

इसी तरह अन्य ने बी कमेंट्स किए। एक बोला- क्रिमिनल है भाई तो गलत का साथ तो देगा। एक बोला- गलत आदमी को बुलाया, संजू बाबा को बुलाना था। एक बोला- भाई के पास पुराना एक्सपीरियंस है। एक ने कमेंट में लिखा- आ गया एक्सपर्ट तो दूसरा बोला- अब बचाएगा ये इसको। एक ने लिखा- बॉलीवुड माफिया फिर से गैंग बना रहे हैं।

47

सलमान खान पर आरोप लगाते हुए एक ने लिखा- कोई बात नहीं तेरा भाई जानवर और बंदे दोनों को मारकर भी छूटा है, ये तो फिर भी एनसीबी का है, कर लेंगे। एक ने लिखा- भाई को एक्सपीरिंयस है इन सबका तो गाइड करने आया है। एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- करन-अर्जुन साथ आ गए है अब आर्यन घर आ जाएगा। 

57

सलमान खान की गाड़ी जैसे ही शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर पहुंची, वहां मौजूद भीड़ ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। गार्ड्स को भीड़ पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था।

67

सलमान खान इस दौरान मीडिया फोटोग्राफर्स के कैमरे का फ्लैश लाइट से बचने की कोशिश करते भी नजर आए। वे इस दौरान थोड़ा गुस्सा भी नजर आए।

77

बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो वे अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग करने रूस गए थे। 45 दिन की शूटिंग  करने के बाद वे वापस मुंबई लौट आए थे क्योंकि उन्हें बिग बॉस 15 का प्रीमियर शूट करने था। 

 

ये भी पढ़े- Big Update: NCB नहीं करेंगी शाहरुख खान के बेटे को कस्टडी में रखने की मांग, जमानत के लिए दाखिल होगी याचिका

ये भी पढ़े- चेहरे पर सफेद दाग, बिना मेकअप और ऐसे कपड़ों में नजर आई मलाइका अरोड़ा, इन Celebs को भी देखा गया यहां-वहां

ये भी पढ़े- डरी-सहमी दिखी ऐश्वर्या राय की बेटी, पलभर के लिए भी नहीं छोड़ा आराध्या का हाथ, फिर उड़ा बच्चन बहू का मजाक

ये भी पढ़े- इसलिए 2 साल बाद ऐश्वर्या राय जा पाई देश के बाहर, काले कपड़ों में बेटी और पति अभिषेक बच्चन संग आई नजर

ये भी पढ़े- छोटी निकर में मोटे-मोटे पैर दिखाती नजर आई करीना कपूर, हाथ में मग और गॉगल लगाए यहां दिखी, ये भी हुए स्पॉट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos