बिना हेलमेट सड़कों पर बुलेट दौड़ाते दिखे Salman Khan के भाई उधर भाईजान ने जरूरी नहीं समझा मास्क लगाना

मुंबई. कोरोना की वजह से अभी भी लोग दहशत में जी रहे हैं। अभी भी इस वायरस की चपेट में रोज कई लोग आ रहे हैं। हालांकि, सरकार ने इससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया है। वहीं, आमजन की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। सेलेब्स ने विदेश में छुट्टियां मनाने के साथ ही फिल्मों ही शूटिंग भी शुरू कर दी है। कई सेलेब्स मुंबई की सड़कों पर घूमते तो कोई लंच और डिनर करते भी देखे जा रहे हैं। कुछ सेलेब्स तो पार्टीज और बॉलीवुड फंक्शन्स भी अटेंड करना शुरू कर दिए है। गुरुवार को सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान (Sohail Khan) मुंबई की सड़कों पर बुलेट दौड़ाते नजर आए। इस दौरान उन्होंने शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहन रखी थी। मूंछ और गॉगल लगाए सोहेल डिफरेंट लुक में नजर आ रहे थे। हालांकि, उन्होंने नियम का पालन नहीं किया और वे बिना हेलमेट ही नजर आए। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2021 6:28 PM
19
बिना हेलमेट सड़कों पर बुलेट दौड़ाते दिखे Salman Khan के भाई उधर भाईजान ने जरूरी नहीं समझा मास्क लगाना

दूसरी ओर सलमान खान (Salman Khan) बांद्रा में नजर आए। कार में बैठे सलमान की थोड़ी सी ही झलक देखने को मिली। खबरों की मानें तो महाराष्ट्र में कोरोना फिर से अपने पैर पसार रहा है और ऐसे में भाईजान बिना मास्क लगाए घूमते नजर आए।

29

मलाइका अरोड़ा बांद्रा में सैलून के बाहर स्पॉट हुई। उन्होंने शॉर्ट् के सात प्रिटेंड ऑफ शोल्डर टॉप कैरी कर रखा था। उनके बाल खुले थे और चेहरे पर मास्क लगा रखा था।

39

सारा अली खान जिम के बाहर नजर आई। वे कार से उतरी और तेजी में जिम के अंदर चली गई। उनके हाथ में एक बड़ा सा पिंक कलर का बैग था।

49

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा बांद्रा में के स्टूडियो के बाहर नजर आए। उन्होंने हाफ टी-शर्ट और लोअर पहन रखा था। बता दें कि आयुष फिल्म अंतिम में सलमान के साथ नजर आएंगे।

59

हंसिका मोटवानी एयरपोर्ट पर नजर आई। हाथों में मेहंदी लगाए वे अपने भाई की शादी में शामिल होने निकली।

69

सोहेल खान बड़े दिनों बाद मुंबई की सड़कों पर बुलेट दौड़ते नजर आए। इस दौरान न तो उन्होंने न तो हेलमेट पहना था और न ही मास्क लगा रखा था। 

79

भूमि पेडनेकर पिंक कलर का मास्क और व्हाइट आउटफिट में स्टूडियो के बाहर नजर आई।

89

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे एक ब्रांड शूट के दौरान मास्क निकालकर फोटोग्राफर्स को पोज देती नजर आई।

99

करिश्मा तन्ना एयरपोर्ट पर सफेद कुर्ते और जीन्स में नजर आई। उन्होंने कंधे पर काले रंग का बैग टांग रखा था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos