बता दें कि 78 साल की उम्र में भी अमिताभ फिल्मों में एक्टिव है। उनके पास कई बड़े बैनर की फिल्म है। उनकी फिल्म चेहरे का ट्रेलर गुरुवार (18 मार्च) को रिलीज हुआ। इस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। फिल्म में अमिताभ- इमरान के साथ क्रिस्टल डिसूजा, रिया चक्रवर्ती, अन्नू कपूर, धृतिमान चक्रवर्ती, रघुबीर यादव और सिद्धांत कपूर भी है। फिल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।