संगीता बचपन से ही ग्लैमर वर्ल्ड की तरफ आकर्षित रही। 1988 में उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'कातिल' से की। 1989 में जेपी दत्ता की फिल्म ब्लॉकबस्टर 'हथियार' उनके लिए सफलता लेकर आई। उन्होंने 'त्रिदेव', 'जुर्म', 'इज्जत', 'युगांधर', 'योद्धा', 'खून का कर्ज' जैसी कई फिल्मों में काम किया। संगीता लंबे समय से फिल्मों से दूर है।