संगीता की दिलचस्पी बचपन से ही ग्लैमर वर्ल्ड की तरफ थी। 1988 में उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'कातिल' से की। 1989 में जे पी दत्ता की फिल्म ब्लॉकबस्टर 'हथियार' उनके लिए सफलता लेकर आई। इस फिल्म में पहले डिंपल कपाड़िया काम करने वाली थीं, लेकिन 'बंटवारा' के चलते उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने 'त्रिदेव', 'जुर्म', 'इज्जत', 'युगांधर', 'योद्धा', 'खून का कर्ज' जैसी कई फिल्मों में काम किया।