छोटी बहन के रिसेप्शन में सानिया ने संभाली जिम्मेदारी, वॉकी टॉकी से इंस्ट्रक्शन देती आईं नजर

Published : Dec 13, 2019, 06:15 PM IST

मुंबई/ हैदराबाद. सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा और मो. असदुद्दीन की शादी गुरुवार को हैदराबाद में हुई। शादी और रिसेप्शन से जुड़ी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। छोटी बहन के रिसेप्शन की पूरी तैयारी की जिम्मेदारी सानिया ने उठा रखी थी। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे वॉकी-टॉकी पर बात करते हुए व्यवस्था संभालते हुए दिख रही हैं। अनम और असद का रिसेप्शन भी हैदराबाद में हुआ। अनम मिर्जा अपने रिसेप्शन ब्राउन रंग के शिमर ट्रेन गाउन में नजर आईं। वहीं, असद ब्लैक सूट में दिखे। दोनों एक-दूसरे के हाथ में हाथ डालकर रोमांटिक अदाज में फोटोज क्लिक करवाए। ये फोटो अनम में इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, ' ड्रीम #AbBasAnamHi'इससे पहले दोनों की निकाह की फोटोज भी सोशल मीडिया पर आई थीं।

PREV
18
छोटी बहन के रिसेप्शन में सानिया ने संभाली जिम्मेदारी, वॉकी टॉकी से इंस्ट्रक्शन देती आईं नजर
ये अटकले लगाई जा रही थी कि आखिर साली की शादी में जीजा यानी सानिया के हसबैंड शोएब मलिक क्यों शामिल नहीं हुए। अब जाकर वजह सामने आई है कि शोएब शादी में क्यों शामिल नहीं हुए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक इन दिनों BPL (Bangladesh Premier League) खेलने में व्यस्त हैं। गुरुवार को उन्होंने ढाका में राजशाही रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 36 रनों की नाबाद पारी खेली और उनकी टीम ने ढाका प्लाटून को 9 विकेट से मात दी थी।
28
घोड़ी पर सवार होकर निकाह करने पहुंचे असद।
38
सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा।
48
जीजा असद से शरारत करतीं सालियां।
58
सानिया मिर्जा के मम्मी-पापा।
68
सानिया मिर्जा, असद और अनम।
78
रिसेप्शन में केक काटते असद औैर अनम।
88
वेडिंग रिसेप्शन में अनम और असद।

Recommended Stories