अपने फिल्मी करियर में वे 50 फिल्मों का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। 'लव स्टोरी' के बाद फिल्म 'नाम' में वो सुर्खियों में आए थे, इसके अलावा जो भी फिल्में कुमार ने कीं वो सभी औंधे मुंह गिरीं। उन्होंने 'तेरी कसम', 'लवर्स', 'हम हैं लाजवाब', 'आज', 'गूंज', 'फूल', 'गैंग', 'कांटे', 'माई डैडी स्ट्रांगेस्ट' जैसी फिल्मों में काम किया है।