33 साल की त्रिशाला फिलहाल अनमैरिड है। वे संजय दत्त और रिचा शर्मा की बेटी है। बता दें कि रिचा, संजय की पहली पत्नी थी, जिनकी शादी के कुछ साल बाद ही ब्रेन ट्यूमर होने की वजह से मौत हो गई थी। त्रिशाला बचपन से ही अपने पापा के साथ नहीं रही। वे अमेरिका में अपनी मौसी और नाना-नानी के साथ ही रही है।