खुले बाल और पीले रंग की बिकिनी पहन पूल में चिल करती दिखी संजय दत्त की बेटी, पापा ने ऐसे किया रिएक्ट

मुंबई. संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्ता (Trishala Dutt) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं, वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। त्रिशाला फिलहाल अकेले ही हवाई में छुट्टियां मना रही है। हॉलिडे एन्जॉय करते उनकी कुछ फोटोज सामने आई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है। इनमें से एक फोटो में पूल के अंदर चिल करती नजर आ रही है। उनके बाल खुले है और वे पीले रंग की बिकिनी में नजर आ रही है। उनके आसपास हरा-भरा गार्डन और बीच की किनारा भी नजर आ रहा है। वहीं, एक अन्य फोटो में वे काले रंग की बिकिनी में समुंदर किनारे पत्थरों पर बैठी नजर आ रही है। बेटी की फोटो देख संजय दत्त ने ढेर सारी इमोजी शेयर की है। नीचे पढ़े संजय दत्त की बेटी त्रिशाला की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...

Asianet News Hindi | Published : Aug 6, 2021 12:18 PM / Updated: Aug 06 2021, 01:00 PM IST
16
खुले बाल और पीले रंग की बिकिनी पहन पूल में चिल करती दिखी संजय दत्त की बेटी, पापा ने ऐसे किया रिएक्ट

33 साल की त्रिशाला फिलहाल अनमैरिड है। वे संजय दत्त और रिचा शर्मा की बेटी है। बता दें कि रिचा, संजय की पहली पत्नी थी, जिनकी शादी के कुछ साल बाद ही ब्रेन ट्यूमर होने की वजह से मौत हो गई थी। त्रिशाला बचपन से ही अपने पापा के साथ नहीं रही। वे अमेरिका में अपनी मौसी और नाना-नानी के साथ ही रही है।

26

बता दें कि त्रिशाला पेशे से एक साइकोथेरैपिस्ट हैं। वे सालों से इंडिया नहीं आई है। हालांकि, पापा संजय उनसे मिलने अक्सर जाते रहते हैं। आपको बता दें कि शुरुआती दौर में संजय और त्रिशाला के बीच रिलेशन ज्यादा अच्छे नहीं थे लेकिन वक्त के साथ दोनों के बीच की दूरियां कम हो गई। अब दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग है। 

36

रिचा और संजय की मुलाकात एक फिल्म के मुहूर्त के दौरान हुई थी। पहली मुलाकात के बाद संजय, रिचा के दीवाने हो गए थे। वे ऋचा को अपने दिमाग से निकाल ही नहीं पा रहे थे। दोनों अपने-अपने कामों में बिजी रहते थे। बावजूद इसके संजय, ऋचा से मिलने का कोई न कोई बहाना निकाल ही लेते थे।

46

1987 में आई फिल्म आग ही आग की शूटिंग के दौरान संजय ने रिचा को प्रपोज कर दिया। रिचा जानती थी कि उनके पेरेंट्स शादी के लिए तैयार नहीं होंगे। इसी दौरान संजय ने न्यूयॉर्क जाकर रिचा के पेरेंट्स से मुलाकात की। और 1987 में संजय- रिचा ने शादी कर ली। एक साल बाद यानी 1988 में बेटी त्रिशाला का जन्म हुआ।

56

कुछ महीने पहले त्रिशाला ने ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के अपनी रिलेशनशिप को लेकर बात की थी। उन्होंने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड द्वारा उसके साथ किए गए बर्ताव को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया था।
 

66

त्रिशाला ने बताया था कि कैसे उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने उनका कचरे की तरह इस्तेमाल किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा था- कुछ सालों पहले वो जिसे डेट कर रही थीं और वो इसे डेटिंग इसलिए कहती थीं क्योंकि उसमें वो खुद को ही डेट कर रही थीं। उनका ब्वॉयफ्रेंड तो इसमें कभी था ही नहीं, लेकिन उन्हें उस इंसान को मनाना पड़ा कि साथ रहना एक अच्छा आइडिया हो सकता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos