पहले सांस लेने में तकलीफ, अब लंग कैंसर, ये सुनकर आधी रात को दुबई से मुंबई पहुंची पत्नी मान्यता

Published : Aug 12, 2020, 01:41 PM IST

मुंबई. संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं और बताया जा रहा है कि वे इसकी स्टेज-3 में पहुंच चुके हैं। मंगलवार रात को उनके एक करीबी दोस्त ने इस बात का खुलासा किया है। संजय दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसके बाद उनका कोविड टेस्ट लिया गया जो निगेटिव आया था। मंगलवार दोपहर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि वे कुछ दिनों के लिए काम ब्रेक ले रहे हैं। पति संजय को पहले सांस लेने में तकलीफ और फिर लंग कैंसर की बात सुनकर पत्नी मान्यता दत्त मंगलवार आधी रात को दुबई से मुंबई पहुंची। 

PREV
18
पहले सांस लेने में तकलीफ, अब लंग कैंसर, ये सुनकर आधी रात को दुबई से मुंबई पहुंची पत्नी मान्यता

संजय की बीमारी का पता लगने के बाद मान्यता मंगलवार रात को मुंबई लौट आई हैं। इससे पहले संजय दत्त पिछले कई महीनों से मुंबई में अकेले ही रह रहे थे। उनकी पत्नी मान्यता और दोनों बच्चे इकरा और शाहरान मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से दुबई में थे। इस दौरान वे फोन कॉल और ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के जरिए लगातार एक-दूसरे के संपर्क में थे।

28

मंगलवार रात खबर आई थी कि संजय फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं और वे इसकी स्टेज-3 में पहुंच चुके हैं। हालांकि उनके बेहद करीबी दोस्त ने एक इंटरव्यू में इन खबरों पर हैरानी जताई। उन्होंने बताया कि अभी तो संजय का बायोप्सी टेस्ट तक नहीं हुआ है, ऐसे में लंग कैंसर की बात कैसे कही जा रही है। जिसके बाद खबरें हैं कि संजय का परिवार आज (बुधवार) एक बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट कर सकता है।

38

बता दें कि संजय ने मेडिकल ट्रीटमेंट की वजह से कुछ वक्त के लिए काम से ब्रेक ले लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी थी। 

48

संजय ने पोस्ट में लिखा था- 'दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट्स के लिए काम से एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करता हूं कि वे बिल्कुल भी चिंता न करें। साथ ही अनावश्यक रूप से अटकलें भी ना लगाएं। आपके प्यार और शुभकामनाओं से मैं जल्द ही वापस आऊंगा।'

58

संजू के ब्रेक लेने की वजह से उनकी आने वाली कई फिल्मों की मेकिंग पर असर पड़ना तय है। उनकी तबीयत ठीक होने तक ये फिल्में अटक भी सकती हैं। इनमें से कुछ तो लगभग पूरी भी हो चुकी हैं।

68

बता दें कि उनकी अपकमिंग फिल्मों में सड़क-2 शुक्रवार 28 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है। ये फिल्म उनकी 1991 में आई फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है। इसके अलावा वे अजय देवगन की फिल्म भुज में भी नजर आएंगे। देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म संजय-अजय के साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में है। ये फिल्म डिजीटल फ्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होगी। उनकी  एक और फिल्म 'तोरबाज' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। 

78

यश स्टारर कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर वन के सीक्वल में संजय विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता कार्तिक गौड़ा ने हाल ही में बताया था कि इस फिल्म का 24 दिनों की शूटिंग शेड्यूल अब भी बाकी है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि संजय ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की है या नहीं। इतना ही नहीं वे रणबीर कपूर और वाणी कपूर फिल्म शमशेरा में भी नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में संजय का सिर्फ आखिरी शेड्यूल का काम ही बाकी है।

88

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज में संजय का अहम रोल होगा। चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग इस साल मार्च में कोरोना महामारी की वजह से रूक गई थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories