संजय दत्त ने आगे लिखा, 'आज मेरे लिए सबसे दुख भरा दिन है, क्योंकि मैंने परिवार के एक सदस्य, दोस्त, भाई और एक ऐसे शख्स को खो दिया, जिसने मुझे हंसते हुए जिंदगी को जीना सिखाया, फिर चाहे हालात कैसे भी हों। मैं आपको हमेशा मिस करूंगा चिंटू सर। आप स्वर्ग में हमेशा खुश रहें। आई लव यू चिंटू सर।