ऋषि कपूर को याद कर भावुक हो गए संजय दत्त, बोले आपने मुझे मुश्किल हालात में जीना सिखाया

मुंबई। ऋषि कपूर के असामयिक निधन के बाद संजय दत्त ने भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी। संजय दत्त ने अपनी पोस्ट में ऋषि कपूर को अपने परिवार का एक सदस्य, दोस्त और भाई बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऋषि कपूर वो शख्स थे, जिन्होंने उन्हें हर तरह के हालात में हमेशा हंसते रहना सिखाया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, 'मैं आपको हमेशा याद करूंगा चिंटू सर।'
 

Asianet News Hindi | Published : May 1, 2020 1:31 PM IST
18
ऋषि कपूर को याद कर भावुक हो गए संजय दत्त, बोले आपने मुझे मुश्किल हालात में जीना सिखाया

संजय दत्त ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'प्रिय चिंटू सर, मेरे जीवन और करियर के लिए आप हमेशा एक प्रेरणा रहे। आपने मुझे जिंदगी को बेहतर ढंग से जीना सिखाया और जब मैं खराब दिनों से गुजर रहा था तब भी आपने जिंदगी का बखूबी सामना करना सिखाया।

28

संजय दत्त ने आगे कहा- मुझे आपके साथ कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला, जो मेरे लिए सम्मान की बात है। आपने हमेशा मुझे सही रास्ता दिखया। कैंसर के खिलाफ आपने लंबी लड़ाई लड़ी लेकिन आपने कभी मुझे इस बात का अहसास नहीं कराया कि आप कैंसर से लड़ रहे हैं। 

38

यहां तक कि तब भी नहीं जब मेरी आपसे न्यूयॉर्क में बात हुई थी। मैं आखिरी बार कुछ महीनों पहले आपसे घर पर डिनर के दौरान मिला था, तब भी आपने मेरी फिक्र की थी।'

48

संजय दत्त ने आगे लिखा, 'आज मेरे लिए सबसे दुख भरा दिन है, क्योंकि मैंने परिवार के एक सदस्य, दोस्त, भाई और एक ऐसे शख्स को खो दिया, जिसने मुझे हंसते हुए जिंदगी को जीना सिखाया, फिर चाहे हालात कैसे भी हों। मैं आपको हमेशा मिस करूंगा चिंटू सर। आप स्वर्ग में हमेशा खुश रहें। आई लव यू चिंटू सर। 

58

बता दें कि ऋषि कपूर का गुरुवार को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया। 67 साल के ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और बुखार के कारण बुधवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 

68

गुरुवार को ही 25 लोगों की मौजूदगी में चंदनवाड़ी स्थित शवदाह गृह में ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान कपूर फैमिली के सदस्यों के अलावा अभिषेक बच्चन, अनिल अंबानी जैसे सेलेब्स मौजूद थे।

78

ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर नहीं पहुंच पाईं। रिद्धिमा कपूर दिल्ली में थीं और उन्हें 1400 किलोमीटर का सफर बाय रोड करने की परमिशन मिली थी। 

88

ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार के दौरान नीतू कपूर, बेटा रणबीर और भाई राजीव कपूर।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos