कीमोथेरेपी के बाद ऐसी हो गई संजय दत्त की हालत, चोहरे पर दिखी उदासी, फेफड़ों में जम गया था इतना फ्लूइड

Published : Sep 07, 2020, 12:44 PM ISTUpdated : Sep 18, 2020, 12:40 PM IST

मुंबई. 61 साल के संजय दत्त (sanjay dutt) लंग्स कैंसर (lungs cancer) से जूझ रहे हैं। इस बीमारी का खुलासा उस वक्त हुआ, जब उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ी और कोरोनावायरस (coronavirus) के संक्रमण का शक होने पर टेस्ट करवाने अस्पताल पहुंचे थे। संजय को चौथे स्टेज का लंग कैंसर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय को आगे का इलाज कराने के लिए अमेरिका (america) जाना था, लेकिन अब लगता है कि इस प्लानिंग में बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने फैसला किया है कि वह मुंबई में ही अपना इलाज करवाएंगे। बता दें कि उनके लंग्स में तेजी से फ्लूइड जमा हो रहा है और यह बढ़ता ही जा रहा है। उनके इलाज का एक चरण पूरा हो गया है और कीमोथेरेपी (chemotherapy) की शुरुआत हो गई है। थेरेपी लेने के बाद वे काफी कमजोर हो गए हैं। बता दें कि अभी भी उनका लंबा इलाज किया जाएगा।

PREV
18
कीमोथेरेपी के बाद ऐसी हो गई संजय दत्त की हालत, चोहरे पर दिखी उदासी, फेफड़ों में जम गया था इतना फ्लूइड

पहले चरण के पूरा होने के बाद ट्रीटमेंट का दूसरा चरण होने वाला है और माना जा रहा है कि दूसरे चरण का ट्रीटमेंट जल्दी ही शुरू होगा। हालांकि, अभी यह नहीं पता है कि इलाज में ऐसे कितने चरण होने हैं।

28

कहा जा रहा है कि लीलावती अस्पताल (lilavati hospital) के डॉक्टर्स ने उनके फेफड़ों से लगभग 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला है। 

38

खबरों की मानें तो संजय लंग कैंसर के इलाज के बीच शूटिंग पर वापस लौट रहे हैं। वे जल्द ही रणबीर कपूर (ranbir kapoor) के साथ शमशेरा की शूटिंग शुरू करेंगे। उनके करीबियों के मुताबित, उन्होंने अपनी रुकी हुई फिल्म की शूटिंग पूरी करने का फैसला लिया है। 

48

बता दें कि कुछ दिनों पहले सांस लेने में तकलीफ के चलते संजय लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। बाद में रिपोर्ट के दौरान पता चला कि उन्हें फेफड़े का कैंसर है। तबसे संजय इलाज के लिए रोज अस्पताल जा रहे हैं। 

58

रिपोर्ट आने के बाद संजय ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वो अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं। हालांकि वो अपने 10 साल के जुड़वां बच्चों को लेकर काफी चिंतित हैं।

68

संजय दत्त के कैंसर से पीड़ित होने की खबर आने के बाद उनके जिगरी दोस्त परेश घेलानी ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी। इसमें उन्होंने संजू को हिम्मत बंधाते हुए कहा था, अब एक और रोलर कोस्टर राइड के लिए तैयार हो जा संजू। 

78

खबरें है कि 'शमशेरा' के सेट पर हर किसी का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा ताकि सेट पर मौजूद सभी लोग स्वस्थ और सेफ रहें।

88

बता दें कि संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और टोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।

Recommended Stories