संजय दत्त के जिगरी दोस्त ने लिखी इमोशनल पोस्ट, कहा- एक और रोलर कोस्टर राइड के लिए तैयार हो जा

मुंबई। संजय दत्त बीती रात छोटी बहन प्रिया दत्त के साथ कोकिलाबेन अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान संजय ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। संजय दत्त को लंग कैंसर डायग्नोस हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्हें चौथी स्टेज का कैंसर है। इस दौरान संजय दत्त की फैमिली और उनके चाहनेवाले एक्टर के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। इसी बीच, उनके जिगरी दोस्त कहे जाने वाले परेश घेलानी ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। परेश ने संजय दत्त से कहा है- अब एक और रोलर कोस्टर के लिए तैयार हो जा।

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2020 11:48 AM IST / Updated: Aug 16 2020, 05:21 PM IST

17
संजय दत्त के जिगरी दोस्त ने लिखी इमोशनल पोस्ट, कहा- एक और रोलर कोस्टर राइड के लिए तैयार हो जा

परेश घेलानी ने संजय दत्त को टैग करते हुए लिखा- भाई संजय दत्त, कल्पना करना मुश्किल है कि कुछ दिन पहले हम इस बारे में बात कर रहे थे कि हम आगे की लाइफ कैसे एन्जॉय करेंगे। हम बात कर रहे थे कि कैसे हम अब तक साथ चलने, दौड़ने, टहलने, और जीवन की यात्रा का आनंद लेते रहे हैं। 

27

परेश ने आगे लिखा, हम वहीं हैं जहां हमें होना है। मुझे अब भी भरोसा है कि दुआएं हमारे साथ हैं। मैं यह भी जानता हूं कि आगे की यात्रा उतनी ही खूबसूरत और उतनी ही रंगीन होने वाली है, जितनी यह अब तक रही है। ईश्वर हम पर हमेशा ही दयालु रहा है। 

37

परेश ने एक फोटो शेयर की जिस पर उन्होंने लिखा, भाई, हमने सोचा था अम्यूजमेंट पार्क को ढंक दिया है तो यह अब बंद हो गया होगा। पर मुझे लगता है कि हमने अभी तक उसे बंद नहीं किया था। तो फिर एक और रोलर कोस्टर राइड के लिए तैयार हो जा। अब एक और लड़ाई शुरू हो चुकी है।ये लड़ाई भी तुम्हें जीतनी होगी। हम जानते हैं कि तुम बहादुर हो, तुम इसे जीतोगे। शेर है तू शेर, लव यू ब्रदर। 

47

बता दें कि संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में परेश घेलानी का रोल विकी कौशल ने प्ले किया था। इसी फिल्म में दोनों की दोस्ती को भी दिखाया गया था। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर ने किया था। 

57

इससे पहले अपनी तबीयत को लेकर संजय दत्त ने पिछले हफ्ते एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था- दोस्तों, मैं अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए छोटा-सा ब्रेक ले रहा हू्ं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं और मैं अपने शुभचिंतकों से आग्रह करता हूं कि वे चिंता न करें और किसी भी तरह की अटकलें न लगाएं।

67

एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्त के फेफड़ों में फ्लूइड (तरल) जमा हो गया था, जिसके चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। फ्लूइड को जांच के लिए भेजा गया था। डॉक्टर्स का कहना था कि यह टीबी या कैंसर हो सकता है।

77

बीते बुधवार को संजय दत्त की रिपोर्ट आई और यह बात कन्फर्म हुई कि उन्हें लंग कैंसर है। रिपोर्ट के मुताबिक, जब इसे लेकर संजय दत्त का इलाज कर रहे डॉक्टर और सीनियर पल्मोनोलोजिस्ट डॉ. जलील पारकर से बात करने की कोशिश हुई तो उन्होंने किसी भी तरह का कमेंट करने से मना कर दिया।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos