परेश ने एक फोटो शेयर की जिस पर उन्होंने लिखा, भाई, हमने सोचा था अम्यूजमेंट पार्क को ढंक दिया है तो यह अब बंद हो गया होगा। पर मुझे लगता है कि हमने अभी तक उसे बंद नहीं किया था। तो फिर एक और रोलर कोस्टर राइड के लिए तैयार हो जा। अब एक और लड़ाई शुरू हो चुकी है।ये लड़ाई भी तुम्हें जीतनी होगी। हम जानते हैं कि तुम बहादुर हो, तुम इसे जीतोगे। शेर है तू शेर, लव यू ब्रदर।