थर्ड स्टेज के फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे 61 साल के संजय दत्त, इलाज के लिए अमेरिका हुए रवाना

Published : Aug 12, 2020, 08:20 AM ISTUpdated : Aug 12, 2020, 08:36 AM IST

मुंबई. संजय दत्त इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब उनकी हेल्थ से जुड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि उन्हें फेफड़ों का थर्ड स्टेज एडवांस का कैंसर है। बीते दिनों ही 61 साल के एक्टर ने मेडिकल ट्रीटमेंट के कारण काम से ब्रेक लेने की पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस खतरनाक बीमारी के बारे में पता चलते ही अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि संजय दत्त इसके इलाज के लिए अमेरीका रवाना हो गए हैं। 

PREV
16
थर्ड स्टेज के फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे 61 साल के संजय दत्त, इलाज के लिए अमेरिका हुए रवाना

बता दें, 2-3 पहले संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में एडमिट होने के बाद उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। संजय ठीक होकर सोमवार को घर लौट आए थे। 
 

26

घर लौटने के एक दिन बाद यानी मंगलवार को उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया और इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने जो ऐलान किया वो वाकई चौंकाने वाला है।
 

36

संजय ने इससे पहले सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया था कि वो वर्कफ्रंट से स्वास्थ कारणों से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'हैलो दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते अपने काम से कुछ समय का ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने शुभचिंतकों से कहना चाहता हूं कि वो परेशान ना हो और कुछ भी बेकार का अंदाजा ना लगाएं। आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा।'

46

गौरतलब है कि संजय ने अस्पताल से अपनी तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए अपनी स्वास्थ्य की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, 'मैं सभी को ये बताना चाहता हूं कि मैं अभी डॉक्टर्स की निगरानी में हूं और मेरी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। लीलावती अस्पताल में डॉक्टर्स, नर्स और सभी स्टॉफ की मदद से मैं एक या दो दिन में अपने घर पहुंच जाऊंगा। दुआओं और शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया।'
 

56

मालूम हो, संजय दत्त की मां और जानी मानी एक्ट्रेस नरगिस का कैंसर के चलते 51 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्हें पैनक्रिएटिक कैंसर था। इसके बाद कुछ समय तक न्यूयॉर्क में उनका इलाज चला और भारत लौटने के दौरान उनकी तबीयत और बिगड़ गई। 

66

इसके बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां 02 मई 1981 को वो कोमा में चली गईं और अगले दिन यानी 03 मई 1981 को उनका निधन हो गया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories